Home Blog जियोभारत मोबाइल के जरिए 1 करोड़ लोग 4जी नेटवर्क से जुड़े

जियोभारत मोबाइल के जरिए 1 करोड़ लोग 4जी नेटवर्क से जुड़े

49 views
0
Google search engine

– 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट में जियोभारत की 50 फीसदी हिस्सादारी 

– 123 रूपए में हो जाता है रिचार्ज, इंडस्ट्री में सबसे कम है रिचार्ज कीमत

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/जियोभारत 4जी मोबाइल देश के 2जी व 3जी ग्राहकों के लिए वरदान बन कर आया है। 2जी व 3जी इस्तेमाल कर रहे 1 करोड़ से अधिक ग्राहक जियोभारत के जरिए 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट की 50 फीसदी हिस्सेदारी जियोभारत ने कब्जा ली है। हालिया जारी रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई।

जियोभारत मोबाइल की वजह से 2जी व 3जी से निकल कर 4जी से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं की तादाद तेजी से बढ़ रही है और देश में डिजिटल खाई को पाटने में मदद मिल रही है। बताते चलें कि 25 करोड़ के करीब उपभोक्ता अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

शेयरधारकों को लिखे पत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “जियोभारत फोन का लॉन्च देश के डिजिटल विभाजन को पाटने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम है। जियोभारत फोन एक फीचर फोन की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन है, यह 2जी-मुक्त भारत का सपना साकार करने में एक बड़ा कदम साबित होगा।”

एक साल पहले लॉन्च हुए जियो भारत में यूपीआई, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे एप और डिजिटल सुविधाएँ हैं। 123 रुपए में आज भी जियोभारत को रिचार्ज कराया जा सकता है। इंडस्ट्री में यह टैरिफ रेट सबसे कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here