जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/
स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में आयोजित पांच दिवसीय मानव जीवन मूल्यों पर आधारित कार्यशाला में मुख्य अतिथि एमएनआईटी के प्रोफेसर निरुपम रोहतगी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नैतिक मूल्यों के द्वारा जीवन जीने पर जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल जाती है। कई नैतिक मूल्य जीवन को बांधने वाले दिखते हैं लेकिन वास्तव में यह जीवन को उन्नति की ओर ले जाते हैं। कार्यशाला में मानव जीवन मूल्य एवं आचार समिति की संयोजक डॉ निधि शर्मा ने बताया कि इसमें पांच दिन जीवन मूल्यों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा सत्र अयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व डॉ निधि शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य और अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।