Home न्यूज़ Social आशावरी माता की 17 वीं पदयात्रा 7 सितम्बर को होगी रवाना

आशावरी माता की 17 वीं पदयात्रा 7 सितम्बर को होगी रवाना

168 views
0
Google search engine

जयपुर 5 सितम्बर 2024 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आशावरी माता की 17 वीं पदयात्रा प्रातः 7:15 बजे 7 सितम्बर 2024 को भोमिया बाबा के मंदिर हरनाथपुरा से रवाना होगी। भक्तगण पदयात्रा में गाते बजाते नाचते हुए दौसा के लिए प्रस्थान करते है। माता बहने बड़े बुजुर्ग और बच्चे युवा वर्ग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेता है। जगह – जगह पदयात्रा का स्वागत किया जाता है।उस के बाद 8 सितम्बर को आशावरी माता के मंदिर में पदयात्रा पहुँचती है।

आशावरी माता सेवा समिति के सदस्यो ने बताया की समस्त झाड़ोलिया परिवार के भक्तगण हजारो की संख्या में हर वर्ष इस पद यात्रा में भाग लेते है और दौसा आशावरी माता के मंदिर में ढोक लगते है उस के बाद पंगत परसादी का आयोजन किया जाता है जिस में भक्तगण हजारो की संख्या में परसादी पाते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here