Home Blog सुपर -30 के बाद अब आनंद कुमार लाए सुपर-10

सुपर -30 के बाद अब आनंद कुमार लाए सुपर-10

57 views
0
Google search engine

जयपुर , दिव्यराष्ट्र/
आईआईटी प्रवेश के लिए देश के सुप्रसिद्ध संस्थान सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार अब सुपर -10 लेकर आए है। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के सहयोग से स्टूडेंट्स के लिए ये योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत वे विभिन्न इलाकों से 10 स्टूडेंट्स का विभिन्न पेरामीटर्स पर चयन करेंगे, जिन्हें कम्प्यूटर साइंस में चार वर्षीय बीटेक कोर्स में ट्यूशन फीस एवं अन्य स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। सुपर-10 चयन को लेकर विभिन्न स्थानों पर आनंद कुमार स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें स्टूडेंट्स का खासा रूझान देखने को मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने कोटा समेत अन्य स्थानों पर स्टूडेंट्स से सीधे इंटरेक्ट किया और उनकी इंजीनियरिंग पढाई से जुडी विभिन्न क्वेरीज पर चर्चा की। आनंद कुमार ने बताया कि इस तरह की पहल से मैं गर्व महसूस कर रहा हूं, उन्होंने कहा कि जेकेएलयू का यह कदम निश्चित तौर पर महंगी फीस भरने में असक्षम मेधावी स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। जेकेएलयू के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी ने बताया कि संस्थान के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) की ओर से स्टूडेंट्स को शिक्षा के क्षेत्र में बढावा देने के क्रम में यह कार्यक्रम आनंद कुमार के साथ शुरू किया गया है, इनमे चयनित स्टूडेंट्स को बी टेक स्कॉलरशिप के साथ ही देश की विभिन्न आईआईटी में सेमेस्टर एक्सचेंज का अवसर भी मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here