सिग्निफाई के #BrighterLivesBetterWorld विज़न को आगे बढ़ाते हुए यह टीवीसी विभिन्न सेगमेंट्स में फिलिप्स की लाईटिंग का प्रदर्शन करेगा
नई दिल्ली: लाईटिंग में विश्व की प्रमुख कंपनी, सिग्निफाई के टेलीविज़न कमर्शियल ‘हम रातों में सूरज उगाते हैं’ ने सफलता के नए आयाम स्थापित कर दिए हैं। इस अभियान के टीवीसी में मुख्य भूमिका राहुल द्रविड़ ने निभाई है। यह टीवीसी एक जोशीले गान से शुरू होता है, जो त्योहारों से पहले लॉन्च किया गया था। यह ग्राहकों को इतना ज्यादा पसंद आया कि सिग्निफाई को अपेक्षा से बढ़कर उनका विश्वास, प्रेम एवं सराहना मिले।
डिजिटल और पारंपरिक मार्केटिंग अभियानों के बेहतरीन मिश्रण के साथ इस टीवीसी को 200 मिलियन से अधिक बार देखा गया। यह 22 न्यूज़ चैनलों पर लॉन्च टीज़र के साथ शुरू किया गया था, जिसके बाद 60 दिन का एक प्रभावशाली टीवी कैम्पेन सोशल मीडिया और मुख्य समाचार चैनलों पर चलाया गया, तथा आउटडोर विज्ञापनों के साथ पॉईंट ऑफ सेल मटेरियल (पीओएसएम) भी पेश किए गए। यह अभियान केबीसी, बिग बॉस, और भारत/न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ के दौरान प्राईम टाईम पर भी चलाया गया।
इस कैम्पेन की सफलता के बारे में निखिल गुप्ता, हेड ऑफ मार्केटिंग, स्ट्रेट्जी, सरकारी मामले एवं सीएसआर – सिग्निफाई, ग्रेटर नोएडा ने कहा, ‘‘हम अपने अभियान के विस्तृत प्रभाव को देखकर बहुत उत्साहित हैं। इसके लिए जो आँकड़े मिल रहे हैं, वो हमारी व्यापक पहुँच और लोकप्रियता को प्रदर्शित करते हैं। राहुल द्रविड़ के साथ हमारा सहयोग बहुत सफल रहा है, जिसने हमें देश में लाखों ग्राहकों से जुड़ने में मदद की है। हमारे ग्राहकों से हमें बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है, जिससे हमारा यह विश्वास मजबूत होता है कि इनोवेटिव लाईटिंग सॉल्यूशन जिंदगियों में परिवर्तन ला सकते हैं। इस अभियान ने हमारे लिए नए मानक स्थापित कर दिए हैं, और हम इस गति को भविष्य में और ज्यादा इनोवेटिव एवं प्रभावशाली अभियानों के साथ आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।’’
इस अभियान की सफलता के बारे में राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान एवं कोच, भारतीय क्रिकेट टीम ने कहा, ‘‘हम रातों में सूरज उगाते हैं कैम्पेन की सफलता सिग्निफाई के नेतृत्व, विरासत और इनोवेशन का प्रमाण है। इस कैम्पेन में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है कि लाईट किस प्रकार हमें चुनौतियों को पार करने में समर्थ बनाती है। क्रिकेट, जिसमें निरंतर प्रैक्टिस जीत का मार्ग रोशन करती है, उसी तरह, बेहतर दुनिया के लिए सिग्निफाई की तत्परता से मुझे प्रेरणा मिलती है। मुझे इस सफर में उनके साथ साझेदारी करने पर गर्व है।’’
इस कैम्पेन को पूरे भारत के दर्शकों ने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है। राहुल द्रविड़ के सहयोग ने भारतीय ग्राहकों के साथ ब्रांड का जुड़ाव बढ़ाया है जिससे ब्रांड के लिए जागरुकता एवं अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण हुआ है, तथा लोगों के बीच ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ी है। इस सफल अभियान की गति बनाए रखने के लिए सिग्निफाई भविष्य में और ज्यादा इनोवेटिव एवं प्रभावशाली अभियान पेश करेगा।