Home न्यूज़ वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन ने स्पेशल चैलेंज्ड बच्चों को सम्मान में प्रशस्ति...

वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन ने स्पेशल चैलेंज्ड बच्चों को सम्मान में प्रशस्ति पत्र वितरित किए

90 views
0
Google search engine

 

जयपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कन्या, राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार के निर्देशन में प्रदेश महासचिव अंजलि सुनेजा और टीम के सहयोग से ‘उम्मीद’ संस्था एवं पुनर्वास केंद्र जोकि (मानसिक, कमजोर, आर्टिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल, पाल्सी, बोलने में असमर्थ, सीखने में धीमापन, शारीरिक दिव्यांगता अन्य सभी प्रकार के बच्चों) स्कूल है, जिसमें समारोह के अवसर पर बच्चों को खानपान, मिठाई सामग्री, बेस्ट टीचर, बेस्ट एक्टिविटी स्टूडेंट्स अवॉर्ड एवं 500/ रुपए का वाउचर देकर वूमेन पावर सोशलिटी फांउडेशन जयपुर की ओर से सम्मान में प्रशस्ति पत्र बांटे गए।

इस अवसर सभी पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई, जिसमें इंद्रा बंसल अध्यक्ष , संयोजक सुषमा अरोड़ा (जयपुर पश्चिम), रवि नैनपुरिया जिला अध्यक्ष जयपुर (पूर्व ) कल्चरल विंग , कार्यकर्त्ता प्रियंका जैन स्कूल अध्यक्ष संचालक राजकुमार भारद्वाज, ममता भारद्वाज (महिला विंग) और उनके सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति देकर उन बच्चों का मनोबल बढ़ाकर, पुण्य कार्य द्वारा मानवता, सामाजिक सेवा में उपस्थिति दर्ज़ करवाई। वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन और स्वन्यं को गौरवान्वित किया। सभी पदाधिकरी, सदस्य, समाज सेवीगणों ने बच्चो में उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के हित में उम्मीद स्कूल को सहयोग, जनजागृति की अलख जगाई और (डब्लूपीएसएफ) की तरफ से स्कूल प्रबंधन, स्पेशल बच्चों को सहयोग की भी घोषणा की गई तथा डब्लूपीएसएफ की विभिन्न योजनाओं का विस्तारपूर्वक लाभ बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here