Home समाज रॉयल्स , स्टार्स, राइडर्स और क्वींस ने जीता अपने मैच एएमपीएल –...

रॉयल्स , स्टार्स, राइडर्स और क्वींस ने जीता अपने मैच एएमपीएल – 2025 में

83 views
0
Google search engine

रॉयल्स , स्टार्स, राइडर्स और क्वींस ने जीता अपने मैच एएमपीएल – 2025 में

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 25 दिसंबर, 2024। एएमपीएल के आठवें स्ंकरण के चौथे दिन चार मुकाबले हुए। आयोजन सचिव, भगवान दास मंगल ने बताया कि पहले मैच में अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स ने मानसरोवर क्वींस को 9 विकेट से हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच रहीं अंशु जैन रहीं जिन्होंने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 गेंदों पर 50 रन बनाये। दूसरे मैच में देवी नगर रॉयल्स ने टोंक रोड स्टार्स को एक रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच ज्योति रहीं जिन्होंने 3 चॉको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। महामंत्री उर्वेश सिंघल ने बताया कि लीग तीसरे मैच में अग्रवाल फार्म्स ब्लास्टर को सुभाष नगर सनरॉज़र्स के बीच हुआ जिसे ब्लास्टर ने वॉकओवर से जीत लिया। दिन का चौथा मैच में मालवीय नगर चैलेंजर्स ने निर्माण नगर राइडर्स को 22 रन से हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच संगीता रहीं जिन्होंने 5 चॉको और 1 छक्कों की मदद से 44 रन बनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here