
नई दिल्ली : स्वदेशी ब्रांडों को सशक्त बनाने और भारत की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत मिंत्रा द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस पर वीमेन एथनिक वियर ब्रांड्स के लिए जीरो कमीशन योजना शुरू की गई है। मिंत्रा के सफल राईज़िंग स्टार्स प्रोग्राम के अंतर्गत इस कदम का उद्देश्य उभरते हुए मेड-इन-इंडिया ब्रांड्स को समर्थ बनाना तथा उन्हें गति व विज़िबिलिटी प्रदान करना है। यह ऑफर 15 अगस्त से शुरू होकर अगले तीन महीनों तक लागू रहेगा। यह एक सीमित अवधि का फेस्टिव ऑफर है, जो स्वदेशी ब्रांड्स को बढ़ावा देने वाले जीवंत और समावेशी परिवेश का निर्माण करने की मिंत्रा की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह भारतीय कारीगरी की विविधता मिंत्रा के फैशन-फॉरवर्ड ग्राहकों के बीच प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।
इस विकास पर टिप्पणी करते हुए, मिंत्रा के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, शैरोन पेस ने कहा, ‘‘भारतीय एथनिक वियर से हमारी सांस्कृतिक विरासत और कारीगरी प्रदर्शित होती है। त्योहारों के मौसम में भारत में बहुत ज्यादा खरीददारी होती है। इसलिए हम अगली पीढ़ी के ब्रांड्स को ऐसा परिवेश प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो जीरो कमीशन ऑफर की मदद से इस विरासत हो बढ़ावा दे। इससे ये ब्रांड मिंत्रा पर अपने सफर की अच्छी शुरुआत कर पाएंगे। उन्हें मिंत्रा के 70 मिलियन से अधिक ग्राहकों के बीच और भारत में सर्विस-योग्य 98 प्रतिशत पिनकोड्स तक पहुँचने में मदद मिलेगी। वो मिंत्रा की टेक क्षमताओं का लाभ भी ले सकेंगे।’’
मिंत्रा राईज़िंग स्टार्स प्रोग्राम के अंतर्गत जुड़े हुए ब्रांड्स को सर्विस-शुल्क के आधार पर महत्वपूर्ण अकाउंट मैनेजमेंट सेवाएं प्राप्त होंगी। वो मिंत्रा की ब्रांड-बिल्डिंग विशेषज्ञता का लाभ ले सकेंगे। ब्रांड्स को एंड-टू-एंड ऑनबोर्डिंग सपोर्ट दी जाएगी। वो तीव्र पेमेंट सायकल और ग्राहक अनुभव में सुधार के लिए एम-एक्सप्रेस डिलीवरी नेटवर्क का लाभ ले सकेंगे। ब्रांड्स को होमपेज और कैटेगरी पेजेस में विज़िबिलिटी प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्हें ग्लैमस्ट्रीम और मिंत्रा मिनीज़ (शॉर्ट फॉर्म वीडियो) द्वारा सोशल कॉमर्स और शॉपेबल कंटेंट में भी विज़िबिलिटी मिलेगी, जिससे उनके बारे में जागरुकता बढ़ेगी, उनकी पहुँच का विस्तार होगा और उनकी ओर नए ग्राहक आकर्षित होंगे। ब्रांड अपने सोशल और इन्फ्लुएंसर एस्सेट का उपयोग करके भी मिंत्रा के साथ सहयोग कर सकते हैं, जिससे लॉन्च एवं ट्रेंड्स के लिए इंगेज़मेंट बढ़ेगा, तथा उनके ब्रांड की कहानी एक दिलचस्प अंदाज में पेश हो सकेगी। ब्रांड्स को डैशबोर्ड की पहुँच, बिज़नेस परफॉर्मेंस, मार्केटिंग के आँकड़ों और प्लेटफॉर्म/उद्योग के ट्रेंड्स की रिपोर्ट प्राप्त होगी।
अगले तीन महीनों में 500 वीमेन एथनिक वियर ब्रांड्स को ऑनबोर्ड करने के उद्देश्य से मिंत्रा भारत में एथनिक कारीगरों को डिजिटल फर्स्ट प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो लाखों लोगों तक पहुँच रखता है। अपने व्यवसाय को बढ़ाने के इच्छुक ब्रांड्स मिंत्रा के सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। यह लिंक लिंक्डइन और इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध है।