Home कला/संस्कृति मानसून के साथ जयपुराइट्स ने लिया फोरहेक्स फेयर 2024 का लुफ्त

मानसून के साथ जयपुराइट्स ने लिया फोरहेक्स फेयर 2024 का लुफ्त

67 views
0
Google search engine

विधायक गोपाल शर्मा ने किया फोरहेक्स फेयर में विजिट

जयपुर। फोरहेक्स फेयर एक बार फिर एग्जिबिटर्स और विजिटर्स को लुभाने में कामयाब रहा है। रविवार के दिन शहर में भारी बारिश के चलते भी विजिटर्स का फेयर के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। फेयर के तीसरे दिन विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा ने फेयर में विजिट करके आर्टिजंस और एग्जिबिटर्स का उत्साहवर्धन किया। फेयर में डिस्प्ले की गई क्राफ्ट्स और आर्ट्स की काफी सराहना की और फेयर में खरीददारी भी की।

देहरादून से आए आर्टिजन अजीत कुमार ने बताया कि इस चार दिवसीय फेयर में पेबलपथ नाम से स्टॉल लगाई है जहां वह पानी के झरनों के किनारे निकले हुए पत्थरों से आर्ट बनाते है जिसे शहरवासियों ने काफी सराहा और जमकर खरीदारी भी की। इसके अलावा देशभर से आए विभिन्न आर्टिजंस को भी फेयर में काफी प्रमोशन मिला है।

भारी बारिश के चलते फोरहेक्स फेयर कमिटी ने सभी विजिटर्स के लिए पार्किंग, ई-रिक्शा और खरीदारी किये गई सामानों को लाने – ले जाने के लिए पोर्टर सुविधा का भी इंतेजाम किया गया।

फेयर के तीसरे दिन ईको प्रिंट्स को लेकर पोद्दार कॉलेज ने एक वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें लीफ़ और फ्लावर्स के साथ फैब्रिक के ऊपर प्रिंटिंग का इफेक्ट कैसे दिया जाता है, वेजिटेबल्स के नेचुरल कलर से फैब्रिक पर प्रिंटिंग कैसे की जाती है; विषयों पर गहन चर्चा की गई। इसके अलावा पिचथान का भी आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 15 स्टार्टअप्स द्वारा एंजल इन्वेस्टर्स के सामने पिचिंग की गई जहां ऑन-स्पॉट 3 स्टार्टअप्स को फंडिंग प्राप्त हुई।

फेयर के क्लोजिंग सेरेमनी और अवॉर्ड फंक्शन में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सभी पार्टिसिपेंट्स को सम्मानित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here