
नेशनल, 21 अगस्त, 2025: फोर्टिस हेल्थकेयर ने लखनऊ के गोमती नगर, लखनऊ में निर्मित होने वाले 550 बिस्तरों के ग्रीनफील्ड सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल के ऑपरेशंस एवं मैनेजमेंट (ओ एंड एम) हेतु इकाना ग्रुप के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सुविधा पूरी तरह निर्मित होने के बाद, टर्शियरी केयर सेवाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर सामने आएगी और उत्तर प्रदेश की राजधानी में एडवांस मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं ग्लोबल स्तर पर श्रेष्ठ चिकित्सा प्रथाओं का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
इस अवसर पर, डॉ आशुतोष रघुवंशी, एमडी एवं सीईओ, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, “हम लखनऊ के प्रमुख इलाके में इस अत्याधुनिक टर्शियरी हेल्थकेयर सुविधा के लिए इकाना ग्रुप के साथ पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित हैं। गोमती नगर के नजदीक, 550-बिस्तरों की सुविधा के साथ तैयार होने वाला यह सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल शहरवासियों के अलावा आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों के लिए एडवांस मेडिकल केयर सुलभ बनाएगा। यह पार्टनरशिप उत्तर प्रदेश में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के बाद फोर्टिस हेल्थकेयर की तीसरी बड़ी उपस्थति है और कुल-मिलाकर राज्य में उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।”
इकाना ग्रुप के प्रमोटर श्री उदय सिन्हा ने कहा, “हम भारत की अग्रणी हेल्थकेयर श्रंखलाओं में से एक फोर्टिस हेल्थकेयर के साथ हाथ मिलाते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। इस पार्टनरशिप के तहत्, लखनऊ में एक अग्रणी टर्शियरी केयर हॉस्पीटल का निर्माण किया जाएगा, जो एडवांस मेडिकल सेवाओं के साथ-साथ मरीजों की देखभाल सुनिश्चित करेगा, जिसकी जरूरत यहां महसूस की जा रही है।”