Home बिजनेस पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक ही तिमाही में लगातार तीन क्रेडिट रेटिंग...

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक ही तिमाही में लगातार तीन क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हासिल की, अपने वित्तीय विकास और मजबूती को किया प्रमाणित

50 views
0
Google search engine

राष्ट्रीय, 04 अप्रैल 2024- देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक ही तिमाही (वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही) में लगातार तीन बार क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हासिल की है। कंपनी ने इंडिया रेटिंग्स, आईसीआरए और केयर रेटिंग्स की ओर से रेटिंग अपग्रेड की असाधारण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की रेटिंग को ‘एए’ से ‘एए प्लस’ से ‘स्टेबल आउटलुक’ के साथ अपग्रेड किया गया है। बेहतर एसेट क्वालिटी, मजबूत बाजार स्थिति, विविध रिसोर्स प्रोफ़ाइल और कुशल पूंजी प्रबंधन के कारण पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा, एजेंसियों ने उच्च रिटर्न सुनिश्चित करने के लिए किफायती आवास खंड ‘रोशनी’ के विस्तार के साथ-साथ रिटेल लोन बुक को और बढ़ाने की दिशा में कंपनी के फोकस को भी पहचाना। साथ ही, ब्याज मार्जिन, और लाभप्रदता में सुधार जैसे कारकों पर भी ध्यान दिया गया।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी एवं सीईओ श्री गिरीश कौस्गी ने कहा, ‘‘हमें इस बात पर गर्व है कि हमने पिछली तिमाही में इंडिया रेटिंग्स, आईसीआरए और केयर रेटिंग अपग्रेड के साथ वित्तीय वर्ष को समाप्त किया है। यह उपलब्धि हमारे व्यावसायिक प्रदर्शन को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण फाइनेंशियल मैट्रिक्स प्रदान करने की हमारी समग्र विकास रणनीति को दर्शाती है। हम अपने प्रमुख हितधारकों के नए जोश और विश्वास के साथ नए वित्तीय वर्ष में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं, और हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए इस गति को कायम रखें।’’

इन्स्ट्रुमेंट                                                                              क्रेडिट रेटिंग

बैंक ऋण                                                                   केयर एए+ (आउटलुक – स्टेबल)

इंडिया रेटिंग्स एए+ (आउटलुक – स्टेबल)

क्रिसिल एए (आउटलुक – पॉजिटिव)

गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी)            केयर एए+ (आउटलुक – स्टेबल)

आईसीआरए एए+ (आउटलुक – स्टेबल)

इंडिया रेटिंग्स एए+ (आउटलुक – स्टेबल)

क्रिसिल एए (आउटलुक – पॉजिटिव)

 

कमर्शियल पेपर                                     केयर ए1+

क्रिसिल ए1+

फिक्स्ड डिपॉजिट                                    केयर एए+ (आउटलुक –

स्टेबल) क्रिसिल एए (आउटलुक –

पॉजिटिव)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here