धूमधाम से जयपुर क्लब में शुरु हुआ ‘जयपुर लांटर्न फेस्टिवल’
दिव्या राष्ट, जयपुर, 11 जनवरी। जयपुर में पिछले कुछ दशक से मनाये जाने वाले जयपुर लांटर्न फेस्टिवल की आज जयपुर क्लब में विधिवत शुरुआत की गई। जयपुर क्लब के मानद सचिव, विशाल कौशल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के मेंबर्स एकत्रित हुए एवं सभी ने हर्ष उल्लास से लांटर्न्स की रोशनी का आनंद लिया एवं जयपुर के रिमझिम भरे आकाश में लांटर्न्स छोड़ी। जयपुर लांटर्न फेस्टिवल के संस्थापक, अरशद हुसैन ने जयपुर वासियो का आह्वान किया कि वह सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लांटर्न्स का इस्तेमाल करें एवं पर्यावरण मित्र लांटर्न्स ही छोड़ें व गाइडलाइंस की पालना करें और सुरक्षा के प्रति पूर्ण सतर्कता बरतें।