Home एंटरटेनमेंट स्टार प्लस के शो “उड़ने की आशा” के सचिन और साइली ने...

स्टार प्लस के शो “उड़ने की आशा” के सचिन और साइली ने जन्माष्टमी समारोह में किया धमाकेदार डांस

61 views
0
Google search engine

तीज और रक्षाबंधन के जश्न के बाद, स्टार प्लस अपने जन्माष्टमी समारोह के साथ दर्शकों को खुश करेगा, जिसका टाइटल है “हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की।” इस कार्यक्रम में स्टार प्लस के शो के कलाकारों द्वारा कई तरह के एक्ट्स और परफॉर्मेंसेस दी जाएंगी।जन्माष्टमी का जश्न बहुत उत्साह से मनाया जाता है। दर्शकों को कई तरह के डांस परफॉरमेंस देखने को मिलेंगे, जिनमें सबसे ज़्यादा उत्सुकता कंवर ढिल्लों (सचिन) और नेहा हरसोरा (साइली) की डांस परफॉरमेंस को लेकर है। दोनों कलाकार “गो गो गोविंदा” गाने पर एक साथ परफॉर्म करेंगे, जो दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। कई दूसरे सरप्राइज भी प्लान किए गए हैं। जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखने के लिए आज ही ट्यून इन करें।

स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा के कंवर ढिल्लों उर्फ ​​सचिन ने शेयर करते हुए कहा है, “मैं स्टार प्लस के जन्माष्टमी समारोह का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं और इस कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए भी उतना ही उत्साहित हूं। मैं चाँदी की दाल पर सोने का मोर, मच गया शोर सारी नगरी में, और नेहा हरसोरा उर्फ़ साइली के साथ गो गो गोविंदा पर परफॉर्मेन करूंगा। मेरी तबियत ठीक नहीं थी, लेकिन गानों की वाइब्स और काम के लिए मेरी डेडीकेशन ने मुझे यह सब भूलने पर मजबूर कर दिया। यह एक मजेदार अनुभव था और मैं दर्शकों द्वारा स्टार प्लस के जन्माष्टमी स्पेशल को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।”

स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा की नेहा हरसोरा उर्फ ​​साइली कहती हैं, “मैं स्टार प्लस के जन्माष्टमी समारोह का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ। यह ऐसा समय है जब स्टार प्लस परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर जश्न मनाते हैं। दर्शकों के लिए कई परफॉर्मेंसेस, एक्ट और मजेदार एक्टिविटीज होंगी। तैयारियों के लिए हमने शूटिंग के बीच में प्रैक्टिस की। यह एक बिजी लेकिन कमाल का अनुभव था। कंवर ढिल्लन (सचिन) के साथ, हमने “गो गो गोविंदा” गाने पर परफॉर्मेंस दी है। तो देखते रहिए!”

हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की आज से 1 सितंबर तक शाम 6.10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। आज ही ट्यून इन करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here