देश की उन्नति से संबंधित सभी स्टार्टअप पर जेकेएलयू में हो रहा है काम- सीईओ निधि कछावा
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में स्थित अटल इनक्यूबेशन सेंटर एआइसी जेकेएलयू देश भर में संचालित 38 इनक्यूबेशन केंद्रों में से एक है और देश के शीर्ष अटल इनक्यूबेशन सेंटर्स में से एक है, ये बात एआईसी जेकेएलयू की सीईओ निधि कछावा ने कही, वे सोमवार को पत्रकारों से इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा कर रही थी। उन्होंने बताया कि जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में संचालित यह सेंटर विश्वभर में 55 से अधिक स्टार्टअप्स का समर्थन कर चुका है, जिनमें से 45 से अधिक स्टार्टअप्स की स्थापना सफलतापूर्वक की जा चुकी है।
निधि ने बताया कि गत पांच सालो से यह सेंटर यूनिवर्सिटी और सरकार के सहयोग से यहां काम कर रही है। वृद्ध देखभाल, ऊर्जा, और स्थिरता के क्षेत्रों में स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया गया है। सेंटर की ओर से 600 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन के साथ ही एनर्जी फील्ड में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए सीईओ ने बताया कि देश की उन्नति से संबंधित सभी क्षेत्र के स्टार्टअप पर कार्य किया जा रहा है।