Home बिजनेस डीबीएस बैंक इंडिया के सीईओ जल्‍द ही रिटायर होंगे

डीबीएस बैंक इंडिया के सीईओ जल्‍द ही रिटायर होंगे

64 views
0
Google search engine

मुंबई, 18 नवंबर 2024: डीबीएस बैक लि. के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने आज यह घोषणा की है कि डीबीएस बैंक इंडिया के एमडी एवं सीईओ सुरोजीत शोम 28 फरवरी, 2025 को रिटायर (सेवानिवृत्‍त) होंगे। भारत में डीबीएस बैंक 30 वर्षों से काम कर रहा है और इसने अपना पहला ऑफिस 1994 में मुंबई में खोला था।

सुरोजीत शोम अप्रैल 2015 में डीबीएस बैंक इंडिया से जुड़े थे, जहाँ उनका कॅरियर बेहद सफल रहा। उन्‍होंने कुछ समय पहले रिटायर होने की इच्‍छा जताई थी। उन्‍होंने डीबीएस बैंक इंडिया के बोर्ड तथा डीबीएस ग्रुप मैनेजमेंट के साथ काम भी किया, ताकि संभावित उत्‍तराधिकारियों की पहचान की जा सके। डीबीएस बैंक इंडिया अभी उत्‍तराधिकारी पर आरबीआई की स्‍वीकृति की प्रतीक्षा कर रही है और विनियामक अनुमोदनों के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here