Home न्यूज़ आदिवासी राज्यों से आये युवाओं ने अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया

आदिवासी राज्यों से आये युवाओं ने अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया

36 views
0
Google search engine

संविधान पार्क सहित जयपुर फुट को देख हुए अचंभित
जयपुर। दिव्यराष्ट्र/भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन की और से गृह मंत्रालय के
सौजन्य से यहाँ आयोजित 16 वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के
अन्तर्गत पांचवें और छठे दिन तीन राज्यों के आदिवासी युवाओं ने महावीर
विकलांग सहायता समिति, संविधान पार्क और शहीद दिवस सहित अनेक कार्यक्रमों
में भाग लिया।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति
छत्तीसगढ़ , झारखंड एवं उड़ीसा से आए आदिवासी युवाओं ने भगवान महावीर
विकलांग सहायता समिति का अवलोकन किया । युवा यहां जयपुर फुट पहनकर दौड़ते
विकलांगों को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। युवाओं ने अपने क्षेत्रों मे
विकलांग सेवा शिविरों की जरूरत बताई और संस्था के संस्थापक पद्म भूषण डी
आर मेहता के साथ संवाद किया। मेहता ने युवाओं को बताया कि पोलियो और
पुरानी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को निशुल्क उपकरणों और चिकित्सा
सुविधाएं आदि संस्था द्वारा गत पचास वर्षों से निशुल्क उपलब्ध कराई जा
रही है। उन्होने बताया कि समिति ने अब तक 800 जिलों में 23 लाख लोगों को
लाभान्वित किया है और दुनिया के 44 देशों में विकलांगों को मदद की है।
उपकरण पूरी तरह से निशुल्क दिए गए हैं। इसके अलावा, समिति ने 6 महीने
पहले सुकमा में एक शिविर आयोजित किया था, जिसमें स्थानीय लोगों को आवश्यक
सेवाएं प्रदान की गई थीं। अब समिति छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों जैसे
दांतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और छितरा में 5 और शिविर आयोजित करने जा
रही है, ताकि वहां के लोग भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। मेहता ने उन
पांच युवाओं से बातचीत की जिनके पिता, चाचा, भाई को नक्सलियों ने मार
दिया। उन्होंने आजीविका के लिए मदद करने का आश्वासन दिया
संविधान पार्क का अवलोकन
आदिवासी युवाओं ने राजभवन स्थित संविधान पार्क का भी अवलोकन किया। जहां
उन्होंने संविधान की प्रस्तावना , मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे
में जाना । युवाओं ने पार्क में स्थापित विभिन्न कलाकृतियों और शिलालेखों
के माध्यम से भारतीय संविधान के निर्माण और उसके महत्व के बारे में
जानकारी प्राप्त की।
गांधीजी को श्रद्धांजलि
विवेकानंद विश्वविधालय में आयोजित शहीद दिवस पर आदिवासी युवाओं और
विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया और गांधी के प्रिय
भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
गांधीवादी विचारक सवाई सिंह ने युवाओं को गांधी जी के विचारों और आदर्शों
के बारे में बताया। उन्होंने अपने वक्तव्य में गांधी जी के सादगी,
अहिंसा, और सत्याग्रह के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की
अध्यक्षता डॉ भुवनेश जैन , क्षेत्रीय निदेशक , नेहरू युवा केंद्र संगठन,
पश्चिमी क्षेत्र , भारत सरकार ने की। उन्होंने गांधी जी के जीवन और दर्शन
पर विचार व्यक्त किए.
रामकेश मीणा, निरीक्षक , आर ए एफ ने भी अपने विचार रखे। विभिन्न
कार्यक्रमों में क्षेत्रीय निदेशक डॉ भुवनेश जैन, राज्य निदेशक कृष्णलाल,
जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर, मधु यादव और प्रदीप मीणा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here