नईदिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ एक देश, एक उद्योग और एक उद्यमी के रूप में हम सभी आज एक निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं। आज लिए गए फैसले ही यह तय करेंगे कि सरकार और उद्योग का सहयोग कैसा होगा, युवा उद्यमी किस तरह के सपने देखेंगे और वैश्विक निवेशक भारतीय नवाचार पर कितना भरोसा करेंगे।
विन्जो को 2018 में लॉन्च किया गया था। यह आज भारत का सबसे बड़ा सोशल गेमिंग और इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म है। दुनियाभर के थर्ड-पार्टी गेम डेवलपर्स द्वारा 15 भाषाओं में विकसित 100 से अधिक गेम्स और 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स के साथ, हमने ऐप स्टोर के एकाधिकार का विकल्प पेश किया और गेम डेवलपर्स को सीधे करोड़ों भारतीयों तक पहुँचने का रास्ता दिया। हमारा विज़न सीधा था—डेवलपर्स को ऐप स्टोर की पाबंदियों से आज़ादी देना और उन्हें भारत समेत दुनिया के करोड़ों यूज़र्स तक सीधी पहुंच दिलाना। आज विन्जो भारत और ब्राज़ील में डेवलपर्स का भरोसेमंद साथी बन गया है। यह प्लेटफ़ॉर्म एक ऐसा पुल है, जो दुनिया भर के क्रिएटर्स को सीधे यूज़र्स से जोड़ता है, खासकर भारत जैसे बड़े बाज़ार में।
इस सफ़र में हमने एक जीवंत इकोसिस्टम तैयार किया—75,000 से ज़्यादा क्रिएटर्स, जो क्षेत्रीय भाषाओं में गेमिंग कंटेंट बना रहे हैं, और एक वैश्विक निवेशक समुदाय, जिसने भारत की संभावनाओं पर भरोसा किया। कलारी कैपिटल और ग्रिफिन गेमिंग पार्टनर्स से लेकर कोर्टसाइड वेंचर्स, मेकर्स फंड और स्टीव पैग्लियूका (को-चेयर, ब्रेन कैपिटल; मालिक, बोस्टन सेल्टिक्स और एपिक गेम्स में शुरुआती निवेशक) तक – विन्जो उनके लिए भारत का गेटवे बना। यही नहीं, कई गेम डेवलपर्स के साथ मिलकर हमने पहली बार यूएस, ब्राज़ील और जर्मनी में ‘इंडिया पैवेलियन’ लॉन्च किए, जहां भारतीय प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश किया गया।
जोस्टल जैसी एशिया की सबसे बड़ी बैकपैकर चेन बनाने के बाद दूसरी बार उद्यमी बने हम, महामारी, टैक्सेशन के झटकों और रेगुलेटरी बदलावों जैसी बड़ी चुनौतियों से गुज़रे हैं। हर बार हमारा मंत्र एक ही रहा है—खुद को ढालना, नये रास्ते बनाना और और भी मज़बूत होकर निकलना। विन्जो क़ानून का पूरी तरह पालन करते हुए भारत की डिजिटल यात्रा को गति देता रहेगा।
● अपनी टीम को, जो देश की बेहतरीन प्रतिभा है और जिसकी हिम्मत व इनोवेशन हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।
● अपने निवेशकों को, जिनके भरोसे ने हर मुश्किल वक्त में हमारे उद्यमशील उत्साह को और मज़बूत किया।
● अपने साझेदारों —गेम डेवलपर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स को, जिन्होंने हमारे साथ मिलकर इस सफ़र को बनाया और आज भी मजबूती से साथ खड़े हैं। आप सचमुच टीम विन्जो का हिस्सा हैं।
विन्जो अपनी टीम, निवेशकों और पार्टनर्स के इस अटूट भरोसे के साथ पहले से भी अधिक मज़बूती से खड़ा है। हम राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ते रहेंगे और सभी हितधारकों के लिए मूल्य रचते रहेंगे।
हमें गर्व है कि हमने हमेशा ईमानदारी के उच्चतम मानकों को कायम रखा है। यूजर की सुरक्षा और राष्ट्रीय हित हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहे हैं, और किसी भी तरह की चूक के प्रति हमारी नीति हमेशा ‘शून्य सहनशीलता’ की रही है। हमारी हर पहल का उद्देश्य केवल कमाई नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी, नवाचार और राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित रहा है। यही सोच आगे भी हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।
नए क़ानून का अनुपालन करते हुए, हम 22 अगस्त 2025 से प्रभावित सेवाओं को ज़िम्मेदारीपूर्वक वापस ले रहे हैं।
हमारे 250 मिलियन यूजर्स के लिए: आपका भरोसा और आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है। आप ही वह वजह हैं, जिसके कारण हम हर दिन नए विचारों और नयी ऊर्जा के साथ काम पर आते हैं। क्रिएटर्स, पार्टनर्स और सपोर्टर्स के इस मज़बूत समुदाय के साथ मिलकर हम आगे भी निर्माण, नवाचार और वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
हमारी असली उड़ान अभी बाकी है, और आने वाले समय में हम भारत के डिजिटल गेमिंग इकोसिस्टम को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।