Home एजुकेशन देशमुख परिवार की दौलत का क्या है सच?

देशमुख परिवार की दौलत का क्या है सच?

53 views
0
Google search engine

स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा की नेहा हरसोरा ने बताई चौंकाने वाली बात

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस के उड़ने की आशा के नए प्रोमो ने सभी को हैरान कर दिया है! देशमुख परिवार, जो कल तक मुश्किलों से जूझ रहा था, अब लग्जरी लाइफ जी रहा है—महंगे कपड़े, रईसी ठाठ-बाट… लेकिन ये सब अचानक कैसे? इतनी जल्दी ऊंचाई पर कैसे पहुंच गए, और क्या सच में सब कुछ वैसा ही है जैसा दिख रहा है? इस अचानक हुए बदलाव के पीछे क्या राज़ छिपा है? बस, अब तो शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है।

सीरियल में साईली का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस नेहा हरसोरा ने इस चौंकाने वाले बदलाव पर दिलचस्प बात कही। उन्होंने बताया, “हम भी अब बहुत अमीर हैं और हमारे कई बिजनेस हैं, लेकिन ये सब दुनिया को दिखाने के लिए है। हम बस ऐसा दिखावा कर रहे हैं कि हम फाइनेंशियल तौर पर स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट हैं।” उनकी बातों से साफ है कि देशमुख परिवार की ये रईसी सिर्फ दिखावा हो सकती है। असली सच्चाई कुछ और ही है, जो जल्द ही सामने आएगी।

आखिर देशमुख परिवार की सच्चाई क्या है? उनकी अचानक आई दौलत के पीछे क्या राज छिपा है? सच सामने आने के लिए तैयार है। देशमुख परिवार के इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए देखना न भूलें उड़ने की आशा के आने वाले एपिसोड्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here