Home बिजनेस वालमार्ट वृद्धि ने डिजिटल ट्रेनिंग के माध्यम से एमएसएमई को सशक्त किया

वालमार्ट वृद्धि ने डिजिटल ट्रेनिंग के माध्यम से एमएसएमई को सशक्त किया

63
0
Google search engine

नई दिल्ली: वालमार्ट ने आज घोषणा की कि उसके सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम वालमार्ट वृद्धि ने पांच वर्ष से भी कम समय में 50,000 से ज्यादा एमएसएमई को सशक्त करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। दिसंबर, 2019 में लॉन्च किए गए इस प्रोग्राम के माध्यम से कंपनियों को आगे बढ़ने, विस्तार करने और उन्हें घरेलू सप्लाई चेन से इंटीग्रेट करने में मदद के लिए निशुल्क ट्रेनिंग, मेंटरिंग और डिजिटल टूल्स प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम ने 50 हजार एमएसएमई को सशक्त करने के अपने लक्ष्य को निर्धारित समय से काफी पहले ही प्राप्त कर लिया है।

वालमार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – सप्लायर डेवलपमेंट जेसन फ्रेमस्टैड ने कहा, ‘एमएसएमई को सशक्त बनाना समावेशी विकास को समृद्ध करने की वालमार्ट की प्रतिबद्धता के केंद्र में रहा है। मैं इस पहल को लेकर अटूट समर्पण के लिए वालमार्ट वृद्धि से जुड़े 50,000 से ज्यादा एमएसएमई की सराहना करता हूं। उन एमएसएमई का तेज विकास इस प्रोग्राम के मजबूत पाठ्यक्रम, प्रभाव और हर कदम पर इसके माध्यम से दिए जाने वाले सहयोग का प्रमाण है। हम आशा करते हैं कि ये एमएसएमई अपने स्थानीय समुदायों के बीच रीइन्वेस्ट करेंगे, नई नौकरियां पैदा करेंगे, लोकल वैल्यू चेन एवं इकोनॉमी को प्रोत्साहित करेंगे और भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे।’

फ्लिपकार्ट के मार्केटप्लेस हेड एवं वाइस प्रेसिडेंट राकेश कृष्णन ने कहा‘फ्लिपकार्ट का मिशन इस डिजिटल दुनिया में तेजी से आगे बढ़ने के लिए सेलर्स को अवसर प्रदान करना है। वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम ने एक प्रेफर्ड प्लेटफॉर्म के रूप में सर्विस देने की फ्लिपकार्ट की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया है। इसने फर्स्ट-टाइम सेलर्स को संपर्क स्थापित करने और देशभर के बायर्स तक पहुंचने में सक्षम बनाया है, बड़े पैमाने पर ईकॉमर्स की व्यवस्था को लोकतांत्रिक बनाया है और एक ऐसे चेन रिएक्शन की शुरूआत की है, जो ज्यादा आजीविकाओं के सृजन और समृद्धि में योगदान दे रहा है।’

स्वस्ति के प्रोग्राम डायरेक्टर जोसेफ जुलियन ने कहा‘स्वस्ति को वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम के माध्यम से 50,000 से अधिक एमएसएमई को डिजिटल एवं सशक्त करने में भागीदार बनने का सम्मान मिला है। यह प्रोग्राम उद्यमियों के लिए एक व्यापक सपोर्ट सिस्टम के महत्व को रेखांकित करता है। हमें इस उल्लेखनीय प्रयास में योगदान देने का गर्व है। हम अपने अनूठे लर्निंग मॉड्यूल्स के माध्यम से एमएसएमई का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन मॉड्यूल्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे आज के व्यावसायिक परिदृश्य में एमएसएमई को सतत विकास के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किए जा सकें।’

भारत के सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने कहा, ‘भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस विकास में प्रतिस्पर्धी एवं उत्पादक एमएसएमई सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जो आर्थिक विस्तार और रोजगार सृजन के मामले में एक उत्प्रेरक की तरह काम कर रहा है। सरकार सभी राज्यों में एमएसएमई के संवर्धन एवं विकास को सक्रियता से समर्थन प्रदान करती है। वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम जैसी पहल एमएसएमई के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मैं 50,000 से ज्यादा उद्यमों को वृद्धि प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षित करने के लिए वालमार्ट एवं फ्लिपकार्ट की टीम को बधाई देता हूं। इस प्रोग्राम की मदद से इन उद्यमों को बाजार के असीम अवसरों को अपने लिए खोलने का मौका मिला है।’

वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित कुछ एमएसएमई की सफलता की ये कहानियां उनके कारोबार को विस्तार देने एवं सफलता पाने में इस प्रोग्राम की भूमिका का उदाहरण हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here