Home ताजा खबर वारी एनर्जीज ने भारत के पहले ईपीडी प्रमाणित सोलर पैनल के साथ...

वारी एनर्जीज ने भारत के पहले ईपीडी प्रमाणित सोलर पैनल के साथ उद्योग बेंचमार्क स्थापित किया

54 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/- देश की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड स्वतंत्र रूप से सत्यापित एन्वायर्नमेंटल प्रॉडक्ट डिक्लेरेशंस (ईपीडी) वाली पहली भारतीय सोलर पैनल निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने एडवांस्ड बाइफेसियल मोनोपीईआरसी और टॉपकॉन सोलर पैनल के लिए हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय ईपीडी सिस्टम के तहत प्रमाणित, ये घोषणाएँ पर्यावरण जवाबदेही और विनिर्माण संबंधी अग्रणी सस्टेनेबल प्रथाओं के प्रति वारी की प्रतिबद्धता को उजागर करती हैं।

स्फेरा सॉल्यूशंस द्वारा किए गए कठोर लाइफ साइकल असेसमेंट्स (एलसीए) पर आधारित ये ईपीडी, कच्चे माल के संग्रह से लेकर एंड टू लाइफ डिस्पोजल तक वारी के सोलर पैनल के पर्यावरणीय प्रभाव को मापते हैं। दोनों पैनल टाइप इस प्रकार डिजाइन किए गए हैं ताकि पर्यावरणीय प्रभावों को कम किया जा सके। इनमें काम आने वाले टॉपकॉन पैनलों को अल्ट्रा-लो-कार्बन उत्पादों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

वारी एनर्जीज लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. अमित पैठणकर ने कहा, ‘‘हमारे ईपीडी ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सस्टेनेबिलिटी के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है। अत्याधुनिक तकनीक को सस्टेनेबल प्रथाओं के साथ जोड़कर, हम हितधारकों को कम कार्बन वाले भविष्य के लिए बेहतर निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाते हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि नेट ज़ीरो संबंधी ग्लोबल कोशिशों में योगदान करते हुए और अक्षय ऊर्जा में भारत के नेतृत्व को आगे बढ़ाते हुए अभिनव, उच्च प्रदर्शन वाले सौर समाधान प्रदान करने के हमारे विजन के अनुरूप है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here