Home न्यूज़ महिला विचार गोष्ठी की सफलता के लिए वर्चुअल बैठक संपन्न

महिला विचार गोष्ठी की सफलता के लिए वर्चुअल बैठक संपन्न

67 views
0
Google search engine

अलवर,, दिव्यराष्ट्र/शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री जगरुप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को संगठन की वर्चुअल बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठकर में 17 नवंबर को होने वाली महिला विचार गोष्ठी पर चर्चा हुई। महिला संयोजिका मंजू वर्मा ने बताया कि यह संगोष्ठी नज़र बगीची, परशुराम चौराहा के पास अलवर में प्रातः 10:30 से दो सत्रों में आयोजित होगी। इनमें प्रथम सत्र की मुख्य वक्ता डॉ लता शर्मा व दूसरे सत्र की मुख्य वक्ता डॉ बुद्धि मती यादव होगी। जबकि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बबीता संजय शर्मा रहेंगी। गोष्ठी का सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर उनको दायित्व दिया गया है। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंचल कुमार शर्मा व देवेंद्र शर्मा का सानिध्य मिला साथ ही महिला उपाध्यक्ष रेणु गुप्ता, महिला संगठन मंत्री ललतेश शर्मा, ललिता आर्य, सालू जोशी, ममता, उमा शर्मा,केला मीणा, हेमलता मीणा, चंचल शर्मा, कामिनी शर्मा, लक्ष्मी देवी, प्रदीप मीणा, ओमप्रकाश सैनी, बलवीर चौधरी, नरेंद्र पुष्पद, मदन मोहन शर्मा, योगेश यादव, हिमांशु शर्मा, राजेंद्र मीणा ने भी विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here