Home International news वीना चौहान की पुस्तक का यूएस में लोकार्पण

वीना चौहान की पुस्तक का यूएस में लोकार्पण

153 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष वीना चौहान जयपुर की दो पुस्तकों, “एलिट क्लास”कहानी संग्रह एवं बाल नाट्य संग्रह “अंधकार से उजाले की ओर” का विमोचन यू एस बोस्टन में स्वाधीनता दिवस समारोह 2024,के अवसर पर विश्व विख्यात अतिथि विनय कांत प्रधान,कांउसिल जनरल आफ इंडिया, डायना हेडन (विश्व सुंदरी 1997)एवं नीतू चंद्रा अभिनेत्री, अभिषेक सिंह अध्यक्ष एफ आई ए एन ई, संदीप माखिजा, पी के चौहान, हिमांशु चौहान, भानूजा चौहान एवं पोती नाव्या चौहान द्वाराकिया गया ।
इस अवसर पर भव्य रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सामुहिक नृत्य,देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए ।
वीना चौहान ने बताया कि यूएस की धरती पर भारत का स्वाधीनता दिवस समारोह मनाना अपने आप में एक अभूतपूर्व , अविस्मरणीय अनुभव रहा ।सात समन्दर पार अपनों की बीच सम्मान-पत्र प्राप्त कर अभिभूत हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here