Home एंटरटेनमेंट द ट्रेटर्स की विनर बनीं उर्फी जावेद: “ये सफर मेरी जिंदगी का...

द ट्रेटर्स की विनर बनीं उर्फी जावेद: “ये सफर मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सबक था”

101 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ हमेशा चर्चा में रहने वाला रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ खत्म हो चुका है और फिनाले में उर्फी जावेद ने अपनी शानदार गेम से सबका दिल जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के बाद उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी बिग बॉस से लेकर द ट्रेटर्स तक की जर्नी को याद किया। उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया जिसमें करण जौहर पहले बिग बॉस में उनका नाम अनाउंस कर रहे हैं और अब द ट्रेटर्स की विनर घोषित कर रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा* –
“बिग बॉस से निकलने के बाद द ट्रेटर्स जीतना … ये सफर आसान नहीं था। कई बार रोई, कई बार लगा अब नहीं होगा, लेकिन मैंने कभी रुकना नहीं सीखा। लोग क्या कहेंगे, ये कभी नहीं सोचा। शायद यूनिवर्स जानता था मुझे ये जीत कितनी जरूरी थी।”

उन्होंने आगे लिखा –
“बिग बॉस के बाद लगा था अब कुछ अच्छा नहीं होगा। उस वक्त दोस्तों से उधार लेकर कपड़े खरीदे थे। नहीं पता था वो उधार कब चुकाऊंगी। लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा। लोग हमेशा शक करते रहे, आज भी करते हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। नफरत ने कभी नहीं रोका और न आगे रोकेगी। मैंने तीन ट्रेटर्स को बाहर किया, ये सिर्फ किस्मत नहीं थी, ये मेरी स्ट्रैटेजी थी। आखिरी पल तक डटी रही।”

द ट्रेटर्स में उर्फी जावेद ने अपने बेबाक अंदाज़ और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने ये गेम अपने तरीके से खेला और अपनी मेहनत से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here