Home एंटरटेनमेंट ‘अनफिल्टर्ड नारी’ शेमारूमी पर: अमिताभ बच्चन की गुजराती डेब्यू फिल्म अब हिंदी...

‘अनफिल्टर्ड नारी’ शेमारूमी पर: अमिताभ बच्चन की गुजराती डेब्यू फिल्म अब हिंदी में

25 views
0
Google search engine

अनफिल्टर्ड नारी’ सुपरहिट गुजराती फिल्म ‘फक्त महिलाओं माटे’ का हिंदी डब वर्ज़न

मुंबई, दिव्यराष्ट्र*/औरतें आखिरकार क्या चाहती है? कभी बहस, तो कभी मज़ाक में ही सही, इस सवाल पर लोग सालों से चर्चा करते आ रहे हैं। इसी सवाल को लेकर एक मजेदार और सोचने पर मजबूर कर देने वाली फिल्म है ‘अनफिल्टर्ड नारी’, जो कि सुपरहिट गुजराती फिल्म ‘फक्त महिलाओं माटे’ का हिंदी डब वर्ज़न है। यह फिल्म अब से शेमारूमी पर देखी जा सकती है।

गुजराती दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि यह गुजराती सिनेमा में अमिताभ बच्चन की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का ऐसा मिश्रण है, जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करेगा।

यह कहानी एक मिडिल-क्लास परिवार के लड़के चिंतन की है, जो अपनी जिंदगी में मौजूद महिलाओं से परेशान है। तभी उसे अचानक एक ऐसी शक्ति मिल जाती है, जिससे वह औरतों के दिल और दिमाग की बातें सुन और समझ सकता है। इसके बाद शुरू होती है एक दिलचस्प और मजेदार कहानी। सवाल यह है कि क्या यह शक्ति चिंतन की ज़िंदगी आसान बनाएगी या उसे और मुश्किल कर देगी?

फिल्म के हीरो यश सोनी कहते हैं, “अभी गुजराती सिनेमा में कई इंट्रेस्टिंग और नई कहानियाँ आ रही हैं, जो हमारी संस्कृति से जुड़ी हैं और हर व्यक्ति इसे समझने के साथ महसूस भी कर सकता है। ‘फक्त महिलाओं माटे’ ऐसी ही एक फिल्म है, जिसमें हँसी भी भरपूर है और साथ ही इसमें औरतों की ज़िंदगी की सच्चाई भी दिखाई गई है। साथ ही, इसमें दिल को जोड़ने वाली बातें और समझदारी का अच्छा मेल भी देखने को मिलता है, जिसके चलते गुजराती दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।”

वे आगे कहते हैं, “अब जब इसका हिंदी वर्ज़न ‘अनफिल्टर्ड नारी’ आ रहा है, तो हमें यकीन है कि यह कहानी और भी ज्यादा लोगों तक पहुँचेगी। कई फिल्में ऐसी होती हैं, जो भाषा की वजह से सीमित दर्शकों तक ही पहुँच पाती हैं, जबकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचना चाहिए। मुझे उम्मीद है हिंदी दर्शक भी इससे उतना ही जुड़ेंगे, क्योंकि यह हम सबकी जिंदगी की ही कहानी है। यह दिल से बनाई गई फिल्म है और मुझे खुशी है कि अब और लोग इस यात्रा का हिस्सा बन पाएँगे।”

इस फिल्म को जय बोदास ने डायरेक्ट किया है और इसे आनंद पंडित और वैशल शाह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में यश सोनी, अमिताभ बच्चन, दीक्षा जोशी, तर्जनी भड़ला, भावना जानी, कल्पना गाडगेकर, चेतन दैया, वैशाख राठौड़, दीप वैद्य और ओम भट्ट जैसे कलाकार नजर आएँगे।

आजकल जेंडर रोल्स के बारे में लोग पहले से ज्यादा समझदारी और खुलकर बात कर रहे हैं। ऐसे वक्त में ‘अनफिल्टर्ड नारी’ फिल्म एक नया नजरिया पेश करती है। यह फिल्म देख कर हँसी भी आएगी और यह दर्शकों को सोचने पर मजबूर भी करेगी। शेमारूमी की यही कोशिश है कि ऐसी शानदार रीजनल फिल्में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचे।

आइए, देखें फिल्म ‘अनफिल्टर्ड नारी’ शेमारूमी पर, जहाँ औरतों की दुनिया, उनकी सोच और जरूरतों को खूबसूरत अंदाज़ में दिखाया गया है, जिसका प्रसारण 10 जुलाई से शुरू हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here