Home बिजनेस टीटीके प्रेस्‍टीज को लगातार चौथी बार ग्रेट प्‍लेस टू वर्क’ सम्मान

टीटीके प्रेस्‍टीज को लगातार चौथी बार ग्रेट प्‍लेस टू वर्क’ सम्मान

20 views
0
Google search engine

 

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/- भारत के प्रमुख किचन और होम अप्लायंस ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज को साल 2022 से लगातार चौथी बार ग्रेट प्लेस टू वर्क® इंडिया द्वारा प्रमाणित किया गया। यह सम्मान टीटीके प्रेस्टीज को मध्यम आकार की कंपनियों की श्रेणी में रखता है और दिखाता है कि यह एक पसंदीदा नियोक्ता है।

 

 

टीटीके प्रेस्‍टीज के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ वेंकटेश विजयराघवन ने कहा: ‘‘लगातार चौथे साल ग्रेट प्लेस टू वर्क का सम्मान पाना यह साबित करता है कि हम कर्मचारियों को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। यह हमारी शानदार कार्य संस्कृति को भी दर्शाता है। टीटीके प्रेस्टीज में हम मानते हैं कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं। यह प्रमाणन उस भरोसे, सहयोग और नए विचारों को दिखाता है जो हमारी कंपनी को खास बनाते हैं। इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, हम ऐसा माहौल बनाने का वादा करते हैं जहां हर व्यक्ति को सम्मान मिले, वह मजबूत महसूस करे और आगे बढ़ने की प्रेरणा पाए।’’

 

ग्रेट प्‍लेस टू वर्क® कार्यस्‍थल की संस्‍कृति का वैश्विक प्राधिकरण है, जो 1992 से शोध कर रहा है। यह दुनियाभर में 100 मिलियन से ज्‍यादा कर्मचारियों का सर्वे करते हुए बता रहा है कि एक बेहतरीन कार्यस्‍थल भरोसे से ही बन सकता है। यह देशों 60+ में परिचालन कर रहा है और भारत में 20+ उद्योगों से आने वाली 1,800+ संस्‍थाओं के साथ उसकी भागीदारी है। बहुत भरोसेमंद और बेहतरीन प्रदर्शन वाली कार्यस्‍थल की संस्‍कृतियों को बनाने में यह उनकी मदद करता है। शोध पर आधारित उसका तरीका व्‍यवसायों, गैर-लाभकारी और सरकारी अभिकरणों को जानकारियों तथा वास्‍तविक समय की प्रतिपुष्टि के साथ सशक्‍त करता है। इससे कर्मचारियों का अनुभव बेहतर होता है और संस्‍थाएं सफल होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here