Home बिजनेस थायरोकेयर ने रुड़की में पहली डायग्नोस्टिक लैब का किया शुभारंभ

थायरोकेयर ने रुड़की में पहली डायग्नोस्टिक लैब का किया शुभारंभ

94 views
0
Google search engine

डॉ. गुप्ता पैथोलॉजी के सहयोग से उत्तराखंड में एंट्री

रुड़की (उत्तराखंड) दिव्यराष्ट्र/ देश की अग्रणी हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक कंपनी थायरोकेयर ने डॉ. गुप्ता पैथोलॉजी के सहयोग से रुड़की में अपनी पहली डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही थायरोकेयर ने उत्तराखंड राज्य में एंट्री कर लिया है। कंपनी की यह पहल उत्तर भारत में विस्तार योजना के तहत है जो इस क्षेत्र में उन्नत और किफायती निदान के लिए प्रतिबद्ध है। इस विस्तार के साथ, कंपनी अब देश भर में 34 प्रयोगशालाओं का संचालन कर रही है। बता दें कि थायरोकेयर देश की पहली राष्ट्रीय डायग्नोस्टिक श्रृंखला है जिसने अपनी सभी प्रयोगशालाओं में 100% एनएबीएल मान्यता प्राप्त की है।

रुड़की प्रयोगशाला में प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम है जो अत्याधुनिक नैदानिक उपकरण द्वारा तेज़, सटीक और भरोसेमंद परीक्षण परिणामों का वादा करती है। यहां नियमित स्वास्थ्य जांच से लेकर विशेष जांच तक किफायती कीमतों पर प्रदान किया जाएगा।
थायरोकेयर के एमडी और सीईओ राहुल गुहा ने कहा, “हम उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये प्रतिबद्ध हैं और उत्तराखंड में हमारी पहली लैब का शुभारंभ हमारी विस्तार यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। देश के हर परिवार को बिना किसी बाधा के शीर्ष-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा मिले, यही हमारा दृढ़ संकल्प है।

थायरोकेयर की लैब संचालन की उपाध्यक्ष डॉ. प्रीत कौर ने कहा, “रुड़की लैब हमारे शीर्ष प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय प्रसंस्करण केंद्रों के मानकों को पूरा करती है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ-श्रेणी का बुनियादी ढांचा और उन्नत डायग्नोस्टिक्स हैं। यह सुविधा तेज़, सटीक और विश्वसनीय परिणाम सुनिश्चित करती है। हमें विश्वास है कि उत्तराखंड के लोगों को हमारी सेवाओं से बहुत लाभ मिलेगा।”

थायरोकेयर अपनी हर नई प्रयोगशाला के साथ देश में वैश्विक मानकों पर खरे उतरने वाली नैदानिक उत्कृष्टता को लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इस पहल से देश के तेजी से विकसित हो रहे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में थायरोकेयर खुद को एक विश्वसनीय लीडर के रूप में स्थापित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here