Home समाज नेक कमाई  ने किया तीन बेटियों का कन्यादान

नेक कमाई  ने किया तीन बेटियों का कन्यादान

19
0
Google search engine

अलवर.दिव्यराष्ट्र/ नेक कमाई फाउंडेशन और डा. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट के संयुकत तत्वावधान में आयोजित कन्यादान कार्यक्रम में तीन  बेसहारा बेटियों का कन्यादान किया गया। इस दृश्य को देखकर यहां आए लोग भाव-विभोर हो गए।

रिवाज रिसोर्टस में आयोजित कन्यादान समारोह में तीन बेटियों का काफी संखया में आई महिलाएं और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बेटियों के चरण धोए और महिलाओं ने मेहंदी लगाई। इस अवसर पर सामूहिक नृत्य और दिव्यांशी कालरा व वीरा सिंह का एकल नृत्य हुआ।
कार्यक्रम के मुखय अतिथि समाजसेवी श्रीकिशन गुप्ता थे जबकि अध्यक्षता एनईबी थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि सीए सुशील बंसल और पुरुषार्थी समिति के जिलाध्यक्ष प्रेम गांधी थे।

कार्यक्रम में मुखय कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने अतिथियों का स्वागत किया। नेक कमाई के संरक्षक दौलत राम हजरती ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन युवा समाजसेवी सौरभ कालरा ने किया। नेक कमाई की ओर से गुरप्रीत सिंह पवित्र, परमजीत सिंह गोगिया, तारेश जोरवाल, सोनिका अरोड़ा, देवाश्री संस्था की अध्यक्ष शिवानी शर्मा, पायल सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रयास वीरा इंटरनेशनल संस्था की अध्यक्ष लता शर्मा सहित रेणू भायना, देवाश्रय संस्था से शीला, सुनेश चौहान, याशिका अरोड़ा, दिव्यांशी कालरा,  , उषा और रजनी सहित गायत्री परिवार से प्रतिभा सिंह ने कन्यादान किया।

दो साल में 215 कन्यादान-नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से 2 वर्ष में 215 बेटियों का कन्यादान किया गया है। कार्यक्रम में मुखय अतिथि समाजसेवी श्रीकिशन गुप्ता ने कहा कि नेक कमाई जैसी संस्था सरकार के कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ा रही है। ऐसे में समाज का यह कर्तव्य है कि इनका सहयोग करें। कार्यक्रम में थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने कहा कि अलवर में नेक कमाई फाउंडेशन का यह कन्यादान कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जरूरतमंब बेटियों का विवाह समाज के योगदान से करने की अलख जगा रहा है जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस कार्यक्रम में डा. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट, खानचंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट ओर गुलाब देवी रूपचंद बंसल ट्रस्ट का सहयोग रहा। संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने बताया कि नेक कमाई इसी तरह जरूरतमंद बेटियों का कन्यादान करता रहेगा। इन बेटियों का सर्वे तारेश जोरवाल ने किया था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here