Home एजुकेशन जर्मनी में युवाओं के लिए है बहुत सारे जॉब्स: सैनी

जर्मनी में युवाओं के लिए है बहुत सारे जॉब्स: सैनी

82 views
0
Google search engine

जयपुर के जर्मन भाषा शिक्षक ने की 5 देशों की यात्रा
जयपुर. , दिव्यराष्ट्र/विदेशी भाषा शिक्षण संस्थान ई लैंग्वेज स्टूडियो के संस्थापक देवकरण सैनी ने हाल ही में जर्मनी सहित 5 देशों की यात्रा की है। सैनी ने जर्मनी के विभिन्न नगरों सहित स्विटजरलैंड, हंगरी, ऑस्ट्रिया और लाइसटेन्स्टाइन आदि देशों की यात्रा भी की है। सैनी की यह जर्मनी की तीसरी यात्रा थी जिसके दौरान उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य और नर्सिंग क्षेत्रों की कंपनियों से एमओयू किए।
देवकरण सैनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख, बर्लिन, बॉन, लाइपत्सिग, न्यूनबर्ग, स्टूटगार्ट, फ्रेंकफर्ट, कोलोन, मागदेबर्ग, हैमबर्ग, केमनिज आदि शहरों की यात्रा की। इसके साथ ही स्विटजरलैंड के बासेल और ज्यूरिख, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना, लाइसटेन्स्टाइन के वोडूत्स और हंगरी की राजधानी बुड़ापेस्ट में विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स से मुलाकात की। 8 अगस्त से 24 अगस्त तक इन देशों में जाने का उद्देश्य अपने देश के युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए अच्छे अवसरों की जानकारी जुटाना था। ई लैंग्वेज स्टूडियो के माध्यम से जर्मनी में आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम (वोकेशनल ट्रेनिंग) के लिए अब तक 100 से अधिक छात्र भेजे जा चुके है। जर्मनी ऐसा देश है जहां काम करने वाले श्रमिकों और पेशेवरों की कमी है। इसलिए वह भारतीय छात्रों और पेशेवरों को अपने यहां काम करने के लिए आमंत्रित कर रहा है लेकिन इसके लिए जर्मन भाषा का स्तर अच्छा होने की शर्त शामिल है।
अपनी यात्रा के दौरान सैनी ने लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों और प्रोफेशनल्स से मुलाकात की। इनमे उनके इंस्टीट्यूट के एल्युमिनी के छात्र भी शामिल रहे। इस यात्रा के दौरान जर्मनी में बिजनेस की क्या संभावनाएं है और वहां कौनसे बिजनेस प्राथमिकता से किए जा सकते है, यह मालूम किया। साथ ही वहां युवाओं के लिए कौन कौनसे जॉब उपलब्ध है और इन जॉब को हासिल करने के लिए क्या किया जा सकता है, यह जानकारी जुटाई। सैनी ने बताया कि जर्मनी में हर साल विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले 4 लाख लोगों की आवश्यकता है। इसलिए अपने देश के युवाओं के लिए बहुत से जॉब्स उपलब्ध है।
जर्मन भाषा शिक्षक देवकरण सैनी को कॉरपारेट सेक्टर सीमेंस, डोएचे बैंक आदि में काम करने सहित जर्मन भाषा को सिखाने का 15 वर्ष का अनुभव है। जर्मन भाषा का सी 1 और सी 2 लेवल इन्होंने जर्मनी से ही किया है। सैनी ने इससे पहले भी 2014 और 2018 में जर्मनी की यात्रा की थी।
वर्तमान में ई लैंग्वेज स्टूडियो में राजस्थान के अलावा देश के 13 राज्यों से विद्यार्थी यहां जर्मन भाषा सीख रहे है इसके साथ ही 10 देशों के प्रोफेशनल और स्टूडेंट भी ऑनलाइन जर्मन सीख रहे है। वह युवाओं में जर्मन भाषा की दक्षता बढ़ाने के लिए कार्यरत जर्मन स्पीकर्स क्लब के संयोजक भी है साथ ही जर्मन भाषा का एक मासिक अखबार भी प्रकाशित करते है। वर्तमान में उनके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 64 हजार से अधिक फॉलोअर है जिससे इच्छुक विद्यार्थी निःशुल्क जर्मन भाषा सीखने का लाभ ले रहे हैं। जर्मन स्पीकर्स क्लब और ई लैंग्वेज स्टूडियो के यू ट्यूब चैनल पर हिंदी माध्यम से जर्मन भाषा सिखाने के 2500 वीडियो है जिनके 45 मिलियन से अधिक इंप्रेशन आ चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here