
हितेन तेजवानी की तरह कृष्णा बनेगा खुशी का सबसे बड़ा सपोर्ट
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*\ स्टार प्लस, जो अपनी दिलचस्प और असरदार कहानियों के लिए जाना जाता है, अब एक नया शो “माना के हम यार नहीं” लेकर आ रहा है। यह शो एक कॉन्ट्रैक्ट मैरेज की मजबूत और भावनाओं से भरी कहानी है। इसमें लीड रोल में हैं मंजीत मक्कड़ और दिव्या पाटिल, जिनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।
हाल ही में हुए “माना के हम यार नहीं” के एक राउंड-टेबल कॉन्फ्रेंस में हितेन तेजवानी, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और बी.आर. विजयलक्ष्मी शामिल हुए। बातचीत के दौरान हितेन तेजवानी ने बताया कि अपनी असली जिंदगी में वो “मंजूरी” अपनी पत्नी गौरी के हिस्से में रखते हैं और “मजबूरी” अपने हिस्से में। उनके ये शब्द सुनकर उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी और बी.आर. विजयलक्ष्मी काफी प्रभावित हुईं। खासतौर पर बी.आर. विजयलक्ष्मी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि हितेन एक सपोर्टिव पति हैं, जो अपनी पत्नी गौरी को अपने सपनों की उड़ान भरने देते हैं।
ठीक उसी तरह, शो “माना के हम यार नहीं” में कृष्णा का किरदार खुशी को अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीने और खुलकर उड़ने की आज़ादी देता हुआ नजर आएगा — बिल्कुल वैसे ही जैसे असल जिंदगी में हितेन अपनी पत्नी गौरी का साथ देते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कैसे ये रील लाइफ कहानी खूबसूरती से रियल लाइफ से मेल खाती है।
स्टार प्लस का आने वाला शो “माना के हम यार नहीं” एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की कहानी पर आधारित है। इसमें मंजीत मक्कड़ कृष्णा के किरदार में नज़र आएंगे, जो एक चालाक ठग है। वहीं दिव्या पाटिल खुशी का रोल निभा रही हैं, जो एक इस्त्रीवाली (आयरन लेडी) है यानी मज़बूत, मेहनती और अपने दम पर ज़िंदगी जीने वाली औरत।
शो के मुख्य किरदारों में मंजीत मक्कड़ और दिव्या पाटिल शामिल हैं। मंजीत कृष्णा का रोल निभा रहे हैं, जो एक ठग है और पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर सकता है यानी कभी डॉक्टर बन जाता है, कभी चौकीदार, कभी पुलिसवाला, यहां तक कि दूल्हा बनकर भी लोगों को धोखा देता है। दूसरी तरफ दिव्या पाटिल खुशी के किरदार में हैं, एक इस्त्रीवाली है जो कपड़े प्रेस करके अपने परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी उठाती है और अपनी मेहनत से घर चलाती है।
देखिए माना के हम यार नहीं 29 अक्टूबर से शाम 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।





