
दिल्ली, दिव्यराष्ट्र:/ क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को ऊर्जा दक्षता के लिए भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। भारत की राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में क्रॉम्पटन को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड 2025 प्रदान किया। यह पुरस्कार कंपनी के स्टेशनरी स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण के लिए उसके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है।
यह पुरस्कार विद्युत मंत्रालय द्वारा ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के माध्यम से प्रदान किया जाता है, इसने क्रॉम्पटन के ऐसे उपकरणों को डिजाइन करने पर दृढ़ फोकस को सम्मानित किया है जो ऊर्जा खपत को काफी कम करते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी उत्कृष्टता को मान्यता देती है बल्कि क्रॉम्पटन की राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में भूमिका को भी उजागर करती है। क्रॉम्पटन के ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री प्रोमीत घोष ने कंपनी की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया, जो संगठन की नवाचार, स्थिरता और उपभोक्ता-केंद्रित समाधानों के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है।
इस अवसर पर, प्रोमीत घोष, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, ने कहा, “नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड से एक बार फिर सम्मानित होना, विशेष रूप से भारत की राष्ट्रपति द्वारा, एक जबरदस्त सम्मान है और क्रॉम्पटन के ऊर्जा-दक्ष नवाचारों को आगे लाने के निरंतर फोकस का प्रतिबिंब है। हमारे बीईई 5-स्टार रेटेड स्टोरेज वॉटर हीटर प्रोडक्ट के लिए एप्लायंस फॉर द ईयर का यह सम्मान, प्रदर्शन से समझौता किए बिना स्थिरता को प्राथमिकता देने वाले उपकरण विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करता है।”





