Home बिजनेस क्रिमिनल जस्टिस का नया सीजन 29 मई से स्ट्रीम होगा सिर्फ जियोहॉटस्टार...

क्रिमिनल जस्टिस का नया सीजन 29 मई से स्ट्रीम होगा सिर्फ जियोहॉटस्टार पर

287 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: एक मर्डर, दो आरोपी और अदालत में टकराते तीन सच! मशहूर वकील माधव मिश्रा एक बार फिर लौट रहे हैं अपने अब तक के सबसे पेचीदा केस के साथ क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर में। इस बहुप्रशंसित सीरीज के चौथे सीजन का निर्देशन किया है रोहन सिप्पी ने, जबकि निर्माण किया है एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर। नया सीजन 29 मई से स्ट्रीम होगा सिर्फ जियोहॉटस्टार पर।

इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ नज़र आएंगे मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में।

जियोस्टार में क्लस्टर हेड – एंटरटेनमेंट आलोक जैन ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस जियोहॉटस्टार के हिंदी कंटेंट पोर्टफोलियो की सबसे सफल और टिकाऊ फ्रैंचाइज़ी में से एक रही है। हर सीजन में इसने लीगल सिस्टम को एक अलग और भावनात्मक नज़रिए से पेश किया है। हमें खुशी है कि एप्लॉज एंटरटेनमेंट जैसे भरोसेमंद पार्टनर के साथ मिलकर यह सफर आगे भी जारी रहेगा।”

एप्लॉज एंटरटेनमेंट के एमडी समीर नायर ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस पहली ही किस्त से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। जियोहॉटस्टार के साथ हमारा साथ हमेशा मजबूत रहा है और हमने सच्ची, दमदार कहानियाँ दर्शकों तक पहुँचाने की कोशिश की है। तेजी से बढ़ते दर्शक वर्ग के बीच हम माधव मिश्रा जैसे दिल को छू लेने वाले लेकिन तीखे किरदार को नए लोगों तक पहुँचाने को लेकर उत्साहित हैं। यह एक ऐसा कोर्टरूम ड्रामा होगा जो सोचने पर मजबूर करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here