
आइफा से प्रेरित आयोजन में हुई पेट्स की रैंप वॉक, विभिन्न श्रेणियों में जीते पुरस्कार
जयपुर। जयपुर में पेट्स के लिए पहली बार रेड कारपेट इवेंट ‘द ग्रैंड पेट गाला’ आयोजित किया गया। यहां पेट्स अपने ऑनर्स के साथ सज-संवर कर रैंप पर इठलाते हुए विभिन्न गतिविधियों में पार्टिसिपेट करते नजर आए। पॉड्रिप की ओर से आइफा से प्रेरित यह खास कार्यक्रम पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जिसमें पहली बार किसी अवॉर्ड शो की तरह पेट डॉग्स को रैंप वॉक कराई गई। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर राहुल सिंघी और गुरुकुल स्टार्टअप के डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर जज के तौर पर करन विग और आयुष अग्निहोत्री उपस्थित रहे। पेट्स बेस्ट ड्रेस, बेस्ट रैंप वॉक और बेस्ट एक्टिविटी सहित अन्य श्रेणियों में सम्मानित हुए।
स्टार्टअप पॉड्रिप के डायरेक्टर वैभव झा, को-फाउंडर चिराग बाजपेयी और डेनिश झा द्वारा पेट्स के लिए यह अनोखा शो आयोजित किया गया। वैभव झा ने बताया कि इसमें राजस्थान में पहली बार पैट गाला और फैशन शो का आयोजन किया गय। इस इवेंट में जयपुर के 1500 से अधिक पेट लवर्स अपने पेट्स के साथ इसमें शामिल हुए।
आयोजन की खास बात यह रही कि कुछ लोग जिन्होंने इंडी ब्रीड वाले स्ट्रीट डॉग्स को पाला हुआ है, उन्होंने भी अपने डॉग्स के साथ रैंप वॉक की। डॉग्स और कैट्स को फ्रेश रखने के लिए आयोजकों की और से विशेष परफ्यूम लॉन्च किया गया। जिन्हें पेट लवर्स द्वारा काफी पसंद किया गया। यहां पेट्स के लिए इंश्योरेंस की खास व्यवस्था थी, जिसकी उपस्थित लोगों ने जानकारी ली। पेट्स से संबंधित ड्रेस, फूड, पेंटिंग और टॉयज के साथ-साथ अन्य उत्पादों तथा सैलून व स्पा की स्टॉल्स भी लगाई गई, जिन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।






