
जयपुर, दिव्यराष्ट्र:/ होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान एवं जयपुर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच से मिलकर ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में पर्यटन सीजन के दौरान विशेष रूप से क्रिसमिस एवं न्यू ईयर हॉलीडे के दौरान आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से निजात के लिए व्यवस्थित ट्रैफिक एवं पर्यटन फ्रेंडली पुलिस के रूप में संदेश देने के लिए निवेदन किया गया। इसके साथ-साथ दूसरे राज्यों से आने वाली नंबर की गाड़ियों को भी बेवजह परेशान न करने के लिए निवेदन किया गया। कमिश्नर सचिन मित्तल एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच ने तत्परता से एक्शन लेते हुए विभाग को आदेश दिए। राइजिंग राजस्थान एवं प्रवासी राजस्थान सम्मेलन के बाद जयपुर एवं राजस्थान में पर्यटकों के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन पीक सीजन के दौरान अल्बर्ट हॉल, हवा महल, आमेर किला, जल महल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट एवं अन्य पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक व्यवस्था को लगातार सुव्यवस्थित किए जाने के लिए स्थानीय व्यापारियों एवं सेक्टर से जुड़े हुए संगठनों के साथ समन्वय कर स्मूथ ट्रैफिक बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा आश्वासन मिला! . होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, जयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप तिवारी, सचिव विपुल मेंनी, श्याम अग्रवाल के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।




