Home बिजनेस दक्षिण-एशिया में विस्तार की रणनीति के तहत टेसा ने भारत में नए...

दक्षिण-एशिया में विस्तार की रणनीति के तहत टेसा ने भारत में नए केंद्र खोले

50 views
0
Google search engine

मुंबई और बेंगलुरु में खोले नए कार्यालय

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/- इनोवेटिव एडहेसिव टेप और सेल्फ एडहेसिव प्रॉडक्ट्स बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी टेसा ने मुंबई और बेंगलुरु में नए कार्यालय खोलने की घोषणा की है। यह रणनीतिक विस्तार भारत के विनिर्माण क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए टेसा की प्रतिबद्धता को उजागर करता है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इसकी विकास रणनीति के अनुरूप है।

इन नए कार्यालयों में निवेश करके, टेसा भारत के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है, जिसका उद्देश्य प्रमुख औद्योगिक गलियारों में अपने तेजी से बढ़ते ग्राहक आधार के लिए घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देना और सेवा क्षमताओं को बढ़ाना है।

एशिया प्रशांत के प्रेसिडेंट एंड्रियास गुनेस्ट्रैंड ने कहा, ‘‘मुंबई और बेंगलुरु में हमारे नए कार्यालयों का उद्घाटन एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारी विकास रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये स्थान न केवल हमारी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाएंगे बल्कि हमारे ग्राहकों के साथ अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ने और इनोवेशन करने की हमारी क्षमता को भी बढ़ाएंगे।’’

ग्राहकों के साथ और घनिष्ठ जुड़ाव और इनोवेशन की दिशा में कदम*

मुंबई में नया कॉर्पोरेट कार्यालय 8,800 वर्ग फीट में फैला है, जिसे वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और यह पश्चिमी भारत, विशेष रूप से महाराष्ट्र और गुजरात में टेसा की पैठ को मजबूत करेगा। बेंगलुरु कार्यालय दक्षिण भारत, विशेष रूप से कर्नाटक और पूर्वी तमिलनाडु में बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोटिव क्षेत्रों का समर्थन करने के लिए रणनीतिक रूप से स्थित है।

भारत में टेसा के संचालन के केंद्र में सस्टेनेबिलिटी को अपनाया गया है। विभिन्न स्थानों पर कंपनी की सभी व्यावसायिक गतिविधियों में भी सस्टेनेबिलिटी का खास ध्यान रखा गया है। विशेष रूप से, चेन्नई सुविधा सौर पैनल प्रतिष्ठानों की बदौलत पूरी तरह आत्मनिर्भरता से संचालित होती है। भारत को एक रणनीतिक विकास बाजार के रूप में मान्यता देते हुए, यह विस्तार एशिया-प्रशांत क्षेत्र के भीतर व्यापक विकास कथा में योगदान करते हुए एक स्थायी भविष्य को बढ़ावा देने के लिए टेसा के समर्पण को उजागर करता है।

इन नए कार्यालयों के जुड़ने से, टेसा अब भारत में चार प्रमुख स्थानों- मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरु से काम करती है- जिससे कंपनी को अपनी महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए अपने ग्राहकों और बाजारों के साथ संबंधों को मजबूत करने की सुविधा मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here