Home बिजनेस सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 70 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 70 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया

52 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: नए जमाने के प्रमुख डिजिटल बैंकों में से एक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (SSFB) ने जून के महीने में समाप्त तिमाही के लिए निवल लाभ में 47% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 70 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। बैंक को ब्याज से होने वाले निवल आय में लगभग 31% की बढ़ोतरी की वजह से ही मुनाफ़े में वृद्धि संभव हो पाई है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 225 करोड़ रुपये से बढ़कर 293 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का परिचालन लाभ भी 117 करोड़ रुपये की तुलना में 23% की वृद्धि के साथ 144 करोड़ रुपये हो गया।

मौजूदा प्रदर्शन के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए, श्री भास्कर बाबू, एमडी एवं सीईओ, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने कहा: “वित्त-वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बैंक ने स्थिर प्रदर्शन किया है, जो अग्रिम-राशि और जमा-राशि में वृद्धि तथा स्थिर परिसंपत्ति गुणवत्ता की वजह से संभव हो पाया है। यह प्रदर्शन बैंक द्वारा वित्त-वर्ष 2025 के लिए दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप है। विकास लोन अच्छी गति से बढ़ता रहा और इसे व्हील्स एवं होम लोन सेगमेंट में शानदार प्रगति से काफी समर्थन मिला। हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं, साथ ही हमें इस गति को बरकरार रखने तथा बैंकिंग इकोसिस्टम में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए नए अवसरों की तलाश करने की अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। हम वित्त-वर्ष 25 के लिए मार्गदर्शन के अनुभव अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।”

बैंक के ग्राहकों के आधार में 23.6% की बढ़ोतरी हुई और जून 2024 तक ग्राहकों की संख्या 30 लाख तक पहुँच गई, जो जून 2023 में लगभग 24.3 लाख था। सूर्योदय SFB द्वारा संचालित किए जाने वाले बैंकिंग आउटलेट की संख्या 701 है, जिनमें लायबिलिटी केंद्रित शाखाओं की संख्या 115 और परिसंपत्ति केंद्रित शाखाओं की संख्या 392, साथ ही ग्रामीण केंद्रों की संख्या 194 है, जिन्हें 7,715 कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त है।

वित्त-वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कुल जमा राशि बढ़कर 8,137 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त-वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 5,722 करोड़ रुपये थी। बैंक ने सुव्यवस्थित रिटेल डिपॉजिट बुक बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है। जून 2024 में खुदरा जमा और कुल जमा का अनुपात 78.9% पर पहुंच गया, जो जून 2023 में 75.7% था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here