Home बिजनेस सुपर.मनी ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ हाथ मिलाया

सुपर.मनी ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ हाथ मिलाया

81 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: क्रेडिट-फर्स्ट यूपीआई प्लेटफॉर्म सुपर.मनी ने आज उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी में अपना को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड सुपरकार्ड लॉन्च किया। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सामान्य मर्चेंट पेमेंट के साथ-साथ सुपर.मनी के स्कैन एंड पे’ फीचर की मदद से यूपीआई ट्रांजैक्शन भी किया जा सकेगा। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब यूपीआई इंटीग्रेशन की वजह से भारत मेंलोगों द्वारा क्रेडिट कार्ड को अपनाने में काफी तेजी आई है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिकअब 30 प्रतिशत नए क्रेडिट कार्ड रुपे नेटवर्क पर जारी किए जा रहे हैं।

इंडस्ट्री में अपनी तरह की अनूठी पहल के तहत सुपर.मनी में यूजर्स को 100 रुपये से 10 लाख रुपये तक का डिपोजिट करते हुए न्यूनतम 90 रुपये तक की लिमिट का क्रेडिट कार्ड पाने का विकल्प दिया जाता है। इस बड़ी रेंज के साथ सभी वर्ग के ग्राहक क्रेडिट ऑन यूपीआई’ इकोसिस्टम का हिस्सा बन सकेंगे। इस डिपोजिट पर यूजर्स को शानदार ब्याज भी मिलता हैजिससे उन्हें अपना क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत करते हुए अपने फंड पर अच्छा रिटर्न पाने का मौका मिलता है।

इस साझेदारी पर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री गोविंद सिंह ने कहा, ‘भारत का पहला एफडी से जुड़ा हुआ यूपीआई-इनेबल्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश करने के लिए सुपर.मनी के साथ हमारी साझेदारी नवोन्मेषीवित्तीय समाधान पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह क्रेडिट तक कम पहुंच वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड के लाभ देते हुए बाजार को विस्तार देने की हमारी रणनीति के भी अनुरूप है। हमारी सेवाओं को सुपर.मनी के प्लेटफॉर्म से जोड़ते हुए हमारा लक्ष्य लोगों को अपना क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत करने और आगे चलकर ज्यादा ऋण लेने में सक्षम बनने का मौका देना है। हम इस पहल का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं और इससे ग्राहकों के वित्तीय सफर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को लेकर आशान्वित हैं।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए सुपर.मनी के संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा, ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई ने इकोसिस्टम की डिमांड साइड की जरूरतों को पूरा किया हैलेकिन अभी सप्लाई साइड की चुनौतियां बाकी हैंविशेष रूप से यह चुनौती कि कैसे बड़ी आबादी को क्रेडिट सिस्टम की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। खासकर इस वर्ग को लेकर डाटा की कमी को देखते हुए यह चुनौती और भी बड़ी हो जाती है। यूनिवर्सल क्रेडिट कार्ड प्रोडक्ट से ऐसे लाखों भारतीयों को वित्तीय परिवेश से जोड़ने में मदद मिलेगीजो अभी तक क्रेडिट की मुख्यधारा से दूर हैं। इससे क्रेडिट की दुनिया में उनकी औपचारिक शुरुआत का रास्ता तैयार होगा। हमारा सबसे छोटा वैरिएंट मात्र 1 डॉलर की लिमिट से शुरू होगा। यह दुनियाभर में अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है। आगे हम वित्तीय सेवाओं को विस्तार देने और क्रेडिट तक सभी की पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने को लेकर उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here