Home एंटरटेनमेंट सनी कौशल ने गुरिल्ला 450 के वैश्विक लॉन्च का हिस्सा बनने पर...

सनी कौशल ने गुरिल्ला 450 के वैश्विक लॉन्च का हिस्सा बनने पर कहा ‘परिवार में शामिल होने का अहसास’

260 views
0
Google search engine

मुम्बई, दिव्यराष्ट्र/ अभिनेता सनी कौशल बरकरारी तरीके से स्क्रीन पर भावुक प्रदर्शन करते हैं। अभिनय के अलावा, सनी बाइक्स के प्रति भी गहरे शौकीन हैं। बाइकर के रूप में, हाल ही में सनी को अवसर मिला कि वह बार्सिलोना, स्पेन में रॉयल एनफील्ड के साथ गुरिल्ला 450 के लॉन्च में शामिल हो सकें।

सनी ने कहा, “बचपन से मुझे टू व्हीलर के प्रति विशेष प्यार रहा है, चाहे वह साइकिल हो या मोटरबाइक। हम भारतीयों के लिए रॉयल एनफील्ड विशेष रूप से महत्वपूर्ण है और हमारी ही बाइक की तरह लगती है। गुरिल्ला 450 के लॉन्च का हिस्सा बनकर और रॉयल एनफील्ड परिवार में शामिल होने का अहसास वास्तव में विशेष और घर जैसा है। मुझे बहुत भाग्यशाली माना गया कि मैंने स्पेन के बार्सिलोना के समुद्र तट पर 150 किलोमीटर का सर्किट राइड किया और इसे टेस्ट किया, और यह मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक था।”

काम की दृष्टि से, सनी जल्द ही फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आएंगे। उन्हें वामिका के साथ ‘शिद्दत 2’ में भी देखा जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here