Home बिजनेस सुनील भारती मित्तल यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ की उपाधि से सम्मानित

सुनील भारती मित्तल यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ की उपाधि से सम्मानित

29 views
0
31060 Summer Graduation Ceremonies 2025 at Bath Abbey - Ceremony 8 Wednesday 16 July 2025 Ceremony 8: 15.00 - Faculty of Humanities & Social Sciences – Department of Economics Presiding Vice-Chancellor then welcome speech: Pro-Vice-Chancellor, Cassie Wilson Honorary Graduate: Sunil Mittal. Orator: Professor Steve Brammer Client: Gemma Noyce - Events and Ceremonies Photo © Tim Gander 2025. All rights reserved.
Google search engine

भारती एंटरप्राइजेज को यह घोषणा करते हुए गर्व है कि इसके संस्थापक और चेयरमैन श्री सुनील भारती मित्तल को यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ, यूनाइटेड किंगडम द्वारा बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) की उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान यूनिवर्सिटी की समर ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान ऐतिहासिक बाथ एबे (Bath Abbey) में प्रदान किया गया। यह उपाधि श्री मित्तल के वैश्विक व्यापार, उद्यमिता और समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दी गई है। 

श्री सुनील भारती मित्तल भारतीय दूरसंचार क्रांति के अग्रदूत माने जाते हैं और उन्होंने भारती एयरटेल—जो विश्व की अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है—के माध्यम से वैश्विक संचार परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।टेलीकॉम और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर वित्तीय सेवाओं और स्पेस कम्युनिकेशन तक विभिन्न क्षेत्रों में उनके नेतृत्व ने उद्योग जगत को नई दिशा दी है। साथ ही, शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता, उनके उद्देश्यपरक दृष्टिकोण, नवाचार के प्रति समर्पण और वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाती है। 

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के वाइस-चांसलर और प्रेसिडेंट प्रोफेसर फिल टेलर ने कहा:“हमें श्री सुनील भारती मित्तल की उद्यमिता, नेतृत्व और समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है। उन्होंने न केवल एक विश्वस्तरीय वैश्विक उद्यम की स्थापना की है, बल्कि उनके मानवीय प्रयासों ने शिक्षा और ग्रामीण विकास के माध्यम से 3.7 मिलियन से अधिक बच्चों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। वह हमारे स्नातक छात्रों के लिए यह सशक्त संदेश छोड़ते हैं कि समाज को कुछ लौटाना कितना महत्वपूर्ण है—और हमें उम्मीद है कि यह भावना उन्हें उनके भावी करियर में प्रेरित करेगी। हम श्री मित्तल का हमारे पूर्व छात्र समुदाय में हार्दिक स्वागत करते हैं, जहां अब वे अपने पुत्र और पुत्री के साथ शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पूर्व में हमारी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज़ से स्नातक किया।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here