Home न्यूज़ “सेना द्वारा ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम पर दूसरे प्रोमो रन...

“सेना द्वारा ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम पर दूसरे प्रोमो रन का सफल समापन”

190 views
0
Google search engine

मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे 8 दिसंबर को हॉनर रन का शुभारंभ

 

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/: सप्त शक्ति कमान, राजस्थान द्वारा ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम के अंतर्गत आयोजित हॉनर रन के लिए दूसरा प्रोमो रन रविवार को जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एनसीसी कैंप से संपन्न हुआ। चीफ ऑफ स्टाफ साउथ वेस्टर्न कमांड सेना मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वन्द्रा और एसबीआई के जनरल मैनेजर मदन एलएस ने प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में वेटरन्स, धावक, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे और समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के भुत पूर्व सैनिको के साहस, बलिदान और सेवाओं को सम्मानित करना है। दौड़ के दौरान, फिटनेस और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया गया और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से एकता और प्रेरणा का संदेश दिया गया।

मुख्य आयोजन 8 दिसंबर को: मंत्री करेंगे शुभारंभ*

प्रोमो रनों की सफलता के बाद, अब हॉनर रन का मुख्य आयोजन 8 दिसंबर 2024 को जयपुर में होगा। इस आयोजन का शुभारंभ कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे, जो विशेष रूप से इसे फ्लैग ऑफ करेंगे। इस विशेष आयोजन में सोशल इंफ्लुएंसर्स भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे, साथ ही वेटरन्स की अहम भूमिका रहेगी। इसके अलावा, कई प्रसिद्ध मैराथन धावक, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे और हजारों नागरिक इस आयोजन में भाग लेंगे।

 

21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम्ड रन*
3 किमी की नॉन-टाइम्ड दौड़
वेटरन्स के लिए पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है, जबकि अन्य इच्छुक नागरिक आयोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

कर्टेन रेज़र और मीडिया इंटरैक्शन*

8 दिसंबर के आयोजन से पहले, 25 नवंबर 2024 को एक कर्टेन रेज़र इवेंट और मीडिया इंटरैक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयोजन की थीम, उद्देश्यों और तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही, सेना के वरिष्ठ अधिकारी और आयोजन से जुड़ी प्रमुख हस्तियां मीडिया से बातचीत करेंगी। इस दौरान टी-शर्ट लॉन्चिंग, रूट, प्राइज और मेडल की घोषणा की जाएगी।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले, 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित पहले प्रोमो रन ने भी जबरदस्त उत्साह पैदा किया था। इसमें 500 से अधिक सेना के जवानों, वेटरन्स और स्थानीय धावकों ने भाग लिया था।

हॉनर रन भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिको के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष प्रयास है। यह आयोजन फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम को भी प्रोत्साहित करता है। यह जानकारी दी गई कि इस आयोजन का प्रबंधन आईआईईएमआर द्वारा किया जा रहा है। सभी नागरिकों को इस प्रेरणादायक आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here