अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने की मांग
जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मलेन में महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना, प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा, द्वारा जारी संयुक्त बयान में उप-निरीक्षक भर्ती 2021 के चयनित अभ्यर्थियों के सम्बंध मे सरकार से मांग की कि उक्त प्रकरण में होने वाली कैबिनेट उप-समिति की बैठक में इस भर्ती को यथावत रखने का निर्णय करते हुए, माननीय न्यायालय में योग्य उप निरीक्षक जो एसओजी की जाँच में दोषी नहीं पाए गए हैं उनकी संरक्षणीय पैरवी करते हुए उन्हें शीघ्र फील्ड पोस्टिंग देकर जनहित में उनकी योग्यता का उपयोग किया जाये l
उन्होंने कहा कि करीब 2 वर्ष से चयन के बाद इस एस आई भर्ती परीक्षा को रद्द करना सरकार के लिए न्यायिक रूप से सार्थक निर्णय नहीं होगा, बल्कि इस परीक्षा में अपनी जी तोड़ मेहनत और योग्यता से चयनित हुए जवान अभ्यर्थियों और और उनके परिजनों के लिए आर्थिक ही नहीं असहनीय मानसिक एवं सामाजिक उत्पीड़न का कारण बनेगा, जो सरकार की न्यायिक एवम सामाजिक प्रतिष्ठा के भी प्रतिकूल प्रभावी होगा ।
भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों में से पूर्व में कुछ अभ्यर्थी राज्य सेवा छोड़कर इस भर्ती में चयनित हुए हैं तथा इतने समय से ये चयनित अन्य भर्ती परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सके ऐसे में इस भर्ती परीक्षा का रद्द होना उनके साथ अन्याय होगा, सरकार को उनके लिए सोचना चाहिए।
महासंघ माँग करता है, कि उक्त प्रकरण में जो भी अपराधी है उन्हें सख्त से सजा मिले मगर एक भी निर्दोष सजा का शिकार नहीं हो इसके लिए सरकार को आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए l
असली दोषियों, खासकर पेपर माफिया और संगठित गिरोह, के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए l
आयोजित प्रेस वार्ता में महासंघ वित्त मंत्री कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष के के यादव, विकाश शर्मा, इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे l