जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नेशनल स्पेस डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘टचिंग लाइव्ज वाइल टचिंग द मून: इंडियाज स्पेस सागा’ थीम पर यह कार्यक्रम आरटीयू कोटा, आईएमडी, सीएसआईआर—सीईईआरआई और विज्ञान भारती राजस्थान के सहयोग से हुआ। आरटीयू कोटा के वाइस चांसलर प्रो. एस.के. सिंह इसके मुख्य अतिथि थे। सिम्बायोसिस स्किल यूनिवर्सिटी पुणे के पूर्व वीसी डॉ. अश्विनी शर्मा विशिष्ट अतिथि, भारत मौसम विज्ञान विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा विशिष्ट अतिथि; भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार के पूर्व महानिदेशक डॉ. एल. एस. राठौड़ मुख्य वक्ता और विज्ञान भारती, राजस्थान के सचिव डॉ मेघेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
मेजबान पीआईईटी के प्रिंसिपल व डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शुरुआत में इसरो के अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव डॉ. अभय करिंदकर ने कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया। पूर्णिमा ग्रुप के निदेशक राहुल सिंघी ने ग्रुप के सफर से अवगत कराया। मुख्य अतिथि व अन्य वक्ताओं ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और इसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। अंत में पीआईईटी के एप्लाइड साइंसेज की एचओडी डॉ. समा जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।