Home बिजनेस श्रेष्ठा फिनवेस्ट के बोर्ड ने 100 करोड़ रुपये तक के क्यूआईपी...

श्रेष्ठा फिनवेस्ट के बोर्ड ने 100 करोड़ रुपये तक के क्यूआईपी के लिए स्वीकृति दी

123 views
0
Google search engine
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड, जो वित्तीय समाधानों में अग्रणी है, ने घोषणा की है कि इसके बोर्ड ने 100 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए इक्विटी शेयरों के जारी कर के धन जुटाने की स्वीकृति दी है, जो कंपनी के सदस्यों और अन्य नियामक/वैधानिक अनुमोदनों की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।
 

बोर्ड ने इस बात की भी स्वीकृति दी कि 93 करोड़ रूपए के कनवर्टिबल वारंट्स को निवेशकों को प्राथमिकता के आधार पर 1.05 रुपये प्रति वारंट जारीकर मूल्य पर जारी किया जाएगा, जो शेयरधारकों और अन्य आवश्यक अनुमोदनों के अधीन है।

इससे पहले, कंपनी ने घोषणा की थी कि इसके बोर्ड ने 200 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए इक्विटी शेयरों  को जारी करने के माध्यम से धन जुटाने की स्वीकृति दी है, जो कंपनी के सदस्यों और अन्य नियामक/वैधानिक अनुमोदनों की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here