Home एंटरटेनमेंट ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ की टीम ने इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C)...

‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ की टीम ने इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) का दौरा किया

31 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज मनोरंजन और जागरूकता का एक अनोखा संगम देखने को मिला, जब ‘स्पेशल ऑप्स 2’ के कलाकार के के मेनन, परमीत सेठी और निर्देशक शिवम नायर शो की रिलीज से पहले शहर पहुंचे। यह बहुप्रतीक्षित सीरीज़ 18 जुलाई से जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होगी।

टीम ने गृह मंत्रालय के तहत संचालित इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) का दौरा किया। यहाँ एक अनौपचारिक लेकिन बेहद विचारोत्तेजक फायर्साइड चैट आयोजित की गई। चर्चा में शामिल हुए अभिनेता के के मेनन, परमीत सेठी, निर्देशक शिवम नायर के साथ I4C के सीईओ श्री राजेश कुमार (आईपीएस), निदेशक निशांत कुमार और रूपा एम।

इस संवाद में रील और रियल साइबर खतरों के मिलन पर विचार हुआ। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ जहां दर्शकों को रोमांच से भरपूर थ्रिलर की सौगात देता है, वहीं यह डिजिटल दुनिया में रोज़ाना चल रही अदृश्य लेकिन गंभीर जंग की भी याद दिलाता है।

चर्चा के दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के संदेश को दोहराया: “रुकिए, सोचिए और फिर कार्रवाई करें” — क्योंकि अधिकांश साइबर अपराध लालच, डर या जल्दबाज़ी की वजह से होते हैं। ज़रूरी है कि कोई भी कदम उठाने से पहले ठहरकर विचार करें, जांचें और फिर आगे बढ़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here