Home न्यूज़ ‘सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2024’

‘सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2024’

160 views
0
Google search engine

नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र/ जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन और वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम की सहयोगी संस्था श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप ने अवंति फेलोज के श्री अक्षय सक्सेना को प्रतिष्ठित ‘सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर – इंडिया 2024’ पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया, जहां उद्योग, सरकार और गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे।

 

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विजेता और अन्य फाइनलिस्टों को बधाई देते हुए, समाज और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “सामाजिक उद्यम भारत की पारंपरिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। ये उद्यम आम तौर पर कम आय वाले समुदायों की मदद करते हैं, जैसे कृषि, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में।

 

श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप की को-फाउंडर और चेयरपर्सन हिल्डे श्वाब ने कहा, “सामाजिक उद्यमियों ने अनोखे और नए तरीकों से समस्याओं का हल निकाला है और बेहतरीन कामयाबी हासिल की है। आज जब दुनिया औद्योगिक युग से निकलकर बौद्धिक युग की तरफ बढ़ रही है, तो ये सामाजिक उद्यम इनोवेशन और सकारात्मक बदलाव के वाहक बने हैं, जो लोगों और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद हैं। नई जरूरतों के लिए कारगर समाधान देने में इन उद्यमियों का समर्पण वाकई तारीफ के काबिल है।”

 

जुबिलेंट भारतीय ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर, श्याम एस. भारतीय ने विजेता और सभी फाइनलिस्टों को बधाई दी। उन्होंने एक खास घोषणा करते हुए कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जुबिलेंट भारतीय ग्रुप ने ‘राइज़ अहेड प्‍लेज’ पर हस्ताक्षर किए हैं। यह श्वाब फाउंडेशन और ग्लोबल अलायंस की एक नई पहल है, जो सामाजिक उद्यमिता में निवेश को बढ़ावा देने के लिए है। इस पहल पर हस्ताक्षर करने वाली जुबिलेंट भारतीय ग्रुप पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here