नोएडा , दिव्यराष्ट्र/ हरियाणा की सिमरन तंवर ने नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल अफेयर्स में पढ़ाई करते हुए, इंडिया कप बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (रावा) में 56 किग्रा सीनियर कैटेगरी में 82.5 किग्रा वजन उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया। यह चैंपियनशिप नेचुरल स्ट्रॉन्ग पावरलिफ्टिंग फेडरेशन (एनएसपी एफ) द्वारा आयोजित की गई थी, जो ग्लोबल पावरलिफ्टिंग कमेटी से मान्यता प्राप्त है।
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) उमा भारद्वाज ने कहा, “हम सिमरन को उनकी इस उपलब्धि पर दिल से बधाई देते हैं। यह हमारे विश्वविद्यालय और उनके राज्य हरियाणा के लिए गर्व की बात है। एनआईयू छात्रों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़े स्तर पर खेल आयोजन करता है, और हम चाहते हैं कि और भी छात्र सिमरन की तरह आगे बढ़ें।”
सिमरन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने परिवार और विश्वविद्यालय की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस स्वर्ण पदक तक पहुंचने में हर कदम पर समर्थन दिया। हमारे देश के युवाओं में बहुत प्रतिभा है, और ऐसे मंच उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं। मैं चाहती हूं कि देश के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें।”
एनएसपीएफ के अध्यक्ष ने सिमरन को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।