मुंबई: नेपोटिज्म़ के मुखौटे के पीछे, आखिर में हर आउटसाइडर, इनसाइडर बनना चाहता है। डिज्ऩी+ हॉटस्टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेन्ट ने बहुप्रतीक्षित सीरीज, ‘शोटाइम’का ट्रेलर जारी किया है। पैसा, बिजनेस, चकाचौंध, रिश्ते, लाइफस्टाइल और बॉलीवुड सीक्रेट्स के अंदर की खबर, शोटाइम 8 मार्च को इसे एक्सक्लूसिव रूप से डिज्ऩी+ हॉटस्टार पर रिलीज कर रहा है। इमरान हाशमी, महिमा मकवाना के साथ मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार, शोटाइम में अहम भूमिकाओं में हैं।
सुमित रॉय द्वारा तैयार किया गया, शोरनर तथा निर्देशन, मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित इस शो की पटकथा सुमित रॉय, मिथुन गंगोपाध्याय और लारा चांदनी ने लिखी है। वहीं इसके डायलॉग लिखे हैं जेहान हांडा और करण श्रीकांत शर्मा ने।
गौरव बनर्जी, हेड- कंटेंट, डिज्ऩी+हॉटस्टार एवं एचएसएम एंटरटेनमेन्ट नेटवर्क, डिज्ऩी स्टार का कहना है, “इस शो के लिए धर्मेटिक एंटरटेनमेन्ट और करण जौहर के साथ एक बार फिर जुड़कर अच्छा लग रहा है। यह एक ऐसा शो है, जिसमें बॉलीवुड का वो सारा मसाला है जो आमतौर पर होता है। इसके अलावा, एक से बढ़कर एक सितारे मिलकर बड़ी ही खूबसूरती से उसमें रंग भरने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हम बहुत ही आत्मविश्वास के साथ कह सकते हैं कि यह बॉलीवुड के फैन्स का मनोरंजन करने वाला है। परदे के पीछे बिना कुछ छुपाए, बॉलीवुड फैन्स के लिए यह ड्रामा बेहद धमाकेदार और मनोरंजक होने वाला है।’’
करण जौहर, फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, धर्मेटिक एंटरटेनमेन्ट का कहना है, “शोटाइम एक ऐसा शो है, जिसमें इस इंडस्ट्री के कई अलग-अलग रंगों को दिखाया गया है। इसमें शोबिज़ की चकाचौंध, चमक-दमक, ड्रामे के अलावा उन अनकही भावनात्मक चुनौतियों को दिखाया गया है, जिसका सामना सेट के पीछे लोगों को करना पड़ता है। यह शो लोगों को इंडस्ट्री की जिंदगी के करीब लेकर आना चाहता है। साथ ही इसमें यह बताने की कोशिश की जाएगी किकिसी शो या फिल्म बनाने में क्या-क्या करना पड़ता है। इसमें थोड़ा-थोड़ा सबकुछ है और इस तरह की कहानी कहने के लिए डिज्ऩी+हॉटस्टार से बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती थी।’’
अपूर्व मेहता, सीईओ धर्मा प्रोडक्शन एवं धर्मेटिक का कहना है, “धर्मेटिक में हम हमेशा ऐसी कहानी कहना चाहते हैं जोकि दर्शकों को रोमांचित करे और उनमें जिज्ञासा बढ़ाए, उन्हें सोचने पर मजबूर कर सके। डिज्ऩी+हॉटस्टार के साथ शोटाइम हमारी पहली फिक्शनल सीरीज है और इससे बेहतर कहानी हो ही नहीं सकती थी। इसमें बॉलीवुड की गहराइयों में डुबकी लगाई गई है, स्टूडियोज की खींचतान, पावर की लड़ाई और परदे के पीछे की साजिशें, फिल्मों के निर्माण के साथ-साथ काफी सारी चीजें, दिखाई गई हैं। हमें उम्मीद है कि इस शो को करने में हमें जितना मजा आया, दर्शकों को भी इसे देखने में उतना ही मजा आएगा।’’