जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जोधपुर के जीत यूनिवर्स के सात स्टूडेंट्स नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहेंस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल NPTEL) के नेशनल टॉपर रहे हैं। इसके लिए इन स्टूडेंट्स को टॉप एलीट कैटेगरी प्रदान की गई है। एनपीटीईएल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहल के तौर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और जीत यूनिवर्स का इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट इसका एक्टिव लोकल चैप्टर है। इसे आईआईटी मद्रास द्वारा समन्वित किया जा रहा है।
चैप्टर के कॉर्डिनेटर प्रो. संजय भंडारी ने बताया कि एनपीटीईएल की ओर से गत दिनों ऑनलाइन सर्टिफिकेशन एग्जाम्स आयोजित किए गए थे। इनमें जीत यूनिवर्स के 550 स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेंबर्स के उल्लेखनीय प्रदर्शन कर विभिन्न कोर्सेज में सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इनमें प्रतीक लछवानी, विपुल खत्री, सिद्धार्थ बोहरा, खुश सांखला, मनमोहन सिंह, नितिन सैनी और सोनू गुप्ता नेशनल टॉपर रहे हैं। इनके अलावा छह फैकल्टी मेंबर्स को एलीट व सिल्वर श्रेणी प्रदान की गई है। इन सभी ने इस बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए अपना समर्पण व प्रतिबद्धता साबित कर संस्थान का नाम रोशन किया है