जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की एनएसएस इकाई की ओर से ‘डिजिटल साक्षरता के लिए युवा और मेरा युवा भारत’ थीम पर एक सप्ताह का विशेष एनएसएस कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मंगलवार को शुरुआत हुई। विभिन्न गतिविधियों व पहलों के माध्यम से एनएसएस वॉलिंटियर्स में सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व व सामुदायिक जुड़ाव की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह कैंप आयोजित किया जा रहा है।
एनएसएस, जयपुर के जिला समन्वयक डॉ. गोविंद शरण शर्मा इसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि एनएसएस गतिविधियों में भाग लेना व्यक्तिगत विकास में काफी सहायक होता है, क्योंकि इससे टीम वर्क, आपसी संचार और समस्या-समाधान जैसे आवश्यक कौशल विकसित होते हैं। एनएसएस से जुड़ने वाले स्टूडेंट्स दूसरों से सहानुभूति रखने, सामाजिक मुद्दों को समझने में सक्षम होते हैं और उनमें जिम्मेदारी की भावना भी बढ़ती है। पूर्णिमा कॉलेज के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलदीप शर्मा ने उद्घाटन भाषण में सामाजिक बदलाव में युवाओं की अहम भूमिका की बात करते हुए उनसे पर्यावरण व सामाजिक मुद्दों के समाधान में सक्रिय होने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि युवाओं में दूसरों को प्रेरित करने और सकारात्मक बदलाव लाने की ताकत है।
एनएसएस क्लब की वाइस कैप्टन हर्षिता पुरोहित ने इस कैंप की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। क्लब के कैप्टन उत्कर्ष भागौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश बुंदेले ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वास्तविक सशक्तिकरण हमारे आस-पास के लोगों की सेवा करने से आता है। वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज ढेमला ने भी एनएसएस वॉलिंटियर्स का उत्साहवर्धन किया।