
जयपुर: सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस भारतीय शिक्षा जगत को उच्च मानक देने की बेजोड़ विरासत बढ़ाते हुए 24 दिसंबर, 2023 को राजस्थान में सेवा विस्तार के लक्ष्य से भव्य इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन करेगा। सुबह 11 बजे से शुरू ऑनलाइन वेबिनार में पूरे राजस्थान के निवेशक अपनी जगह आराम से बैठ कर शिक्षा क्षेत्र में फ्रेंचाइज के बारे में सब कुछ जान पाएंगे।
भारत की अधिकतर आबादी टियर 2 और टियर 3 शहरों में रहती है जहां फ्रैंचाइज मॉडल बेहतर उम्मीद बन कर उभर रहा है। इससे शहरी और ग्रामीण शिक्षा के स्तर में जो अंतर है वह दूर होगा। यह मॉडल सुनिश्चित करेगा कि अलग-अलग जगहों पर सभी को एक समान स्तरीय पाठ्यक्रमों, शिक्षा पद्धतियों और संसाधनों का लाभ सुलभ हो जो कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए महत्वपूर्ण है। इस दृष्टिकोण से यह इन्वेस्टर्स मीट खास कर स्कूल मालिकों/संचालकों के लिए है जिनका सपना अपने संस्थान को एक नामी ब्रांड बनाना है। इसमें उन्हें सेठ आनंदराम जयपुरिया फ्रैंचाइज के अभूतपूर्व अवसरों की जानकारी मिलेगी। इसके माध्यम से नए भागीदारों को जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और शिक्षा जगत में नया दौर शुरू करने की सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के पार्टनर स्कूल के उपाध्यक्ष श्री अनिर्बान भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘राजस्थान के स्कूल मालिक और निवेशक बहुत उत्साही हैं। हम उन्हें पूरे देश में एक समान स्तरीय, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के हमारे मिशन से जुड़ने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं। हम शिक्षा जगत की फ्रेंचाइजी की प्रगतिशील दुनिया में कदम रखने के इच्छुक निवेशकों से जुड़ना चाहते हैं और सभी से अपील करते हैं कि सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की बेजोड़ विरासत का हिस्सा बन कर अपने संस्थान के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार करें।’’






