Home बिजनेस एसबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से हाथ मिलाया

एसबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से हाथ मिलाया

28 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत की सबसे विश्वसनीय जीवन बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक रणनीतिक कॉर्पोरेट एजेंसी साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य देशभर में व्यापक बीमा समाधान की पहुंच बढ़ाना है, ताकि सरकार के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ मिशन के तहत वित्तीय सुरक्षा को भारत के अविकसित और उभरते बाजारों तक पहुँचाया जा सके।

इस समझौते पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के हैड ऑफ बैंकएश्योरेंस एंड क्रॉस-सेल्स श्री दिलीप के. विद्यार्थी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के रीजनल डायरेक्टर – मुंबई मेट्रो, श्री अश्विनी कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एसबीआई लाइफ के ईवीपी और चीफ ऑफ इंस्टीट्यूशनल एलायंसेज़ श्री गिरीश थैम्पी समेत दोनों संस्थानों के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस साझेदारी के तहत, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले अपने 2,505 से अधिक बैंकिंग टचप्वाइंट्स के नेटवर्क के माध्यम से एसबीआई लाइफ के संपूर्ण जीवन बीमा उत्पाद पोर्टफोलियो – प्रोटेक्शन, सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट्स, चाइल्ड, मनी बैक, रिटायरमेंट आदि – का वितरण करेगा। यह एकीकृत सुविधा ग्राहकों को बैंकिंग और बीमा दोनों सेवाओं के माध्यम से विविध सुरक्षा और दीर्घकालिक वित्तीय योजना की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगी।

एसबीआई लाइफ की बीमा अपनाने को प्रोत्साहित करने और विश्वसनीय सुरक्षा समाधान देने की विशेषज्ञता के साथ, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मजबूत पहुंच मिलकर बीमा प्रसार को और गहरा बनाएगी। यह सहयोग एयू के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और ग्राहक जुड़ाव चैनलों का भी लाभ उठाएगा ताकि ग्राहकों को सरल, पारदर्शी और सुलभ बीमा अनुभव मिल सके।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ श्री उत्तम टिबरेवाल ने कहा: “एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में, हम मानते हैं कि वित्तीय सुरक्षा एक मौलिक अधिकार है, कोई विशेषाधिकार नहीं। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के साथ यह साझेदारी हमारे साझा संकल्प को और मजबूत करती है, जिसके तहत हम भारत के शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में विविध समुदायों को भरोसेमंद और आवश्यकता-आधारित बीमा समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों संस्थानों की ताकत को मिलाकर, हमारा उद्देश्य सच्चे वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और लाखों लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है।”

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रेसिडेंट – बिजनेस स्ट्रैटेजीश्री अभिजीत गुलाणीकर ने कहा: “एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ हमारी साझेदारी पूरे भारत में बीमा को और व्यापक और सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक रणनीतिक पहल है। एसबीआई लाइफ में, हम लोगों को उनके परिवारों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करके सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एयू की मजबूत ग्रामीण पहुँच और समुदाय से जुड़ाव हमें ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के साझा दृष्टिकोण के और करीब लाता है, जिससे एक-एक घर तक सुरक्षा पहुँचाना संभव होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here